बस, गाड़ी और बाइक के बाद अब देश में बनेंगे इलेक्ट्रिक हाईवे, नितिन गडकरी ने बताई योजना
Electric Highway: देश में इलेक्ट्रिक हाईवे (Electric Highway) बनाए जाने का प्रस्ताव जारी किया गया है. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस प्रस्ताव की जानकारी दी है.
Electric Highway: देश में पर्यावरण को कम नुकसान पहुंचाने के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल का इस्तेमाल किया जा रहा है और इस पर खासा जोर भी दिया जा रहा है. इलेक्ट्रिक बस, गाड़ी और बाइक, स्कूटी के बाद अब देश में इलेक्ट्रिक हाईवे बनाने पर जोर दिया जा रहा है. देश में इलेक्ट्रिक हाईवे (Electric Highway) बनाए जाने का प्रस्ताव जारी किया गया है. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस प्रस्ताव की जानकारी दी है और बताया है कि जल्द ही देश में भारी वाहन जैसे ट्रक और बसों के लिए इलेक्ट्रिक हाइवे तैयार किए जा रहे हैं. ये ट्रक और बस इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरह होंगे, जिन्हें हाइवे पर ओवरहेड लगे बिजली के तारों से चार्ज करके संचालिय किया जाएगा.
इलेक्ट्रिक हाइवे पर काम कर रही है सरकार
पीटीआई की खबर के मुताबिक, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा कि सरकार सौर ऊर्जा के जरिए इलेक्ट्रिक हाइवे के विकास पर काम कर रही है. ये कदम ज्यादा माल ढुलाई क्षमता वाले ट्रकों और बसों की चार्जिंग को आसान बनाएगा.
सौर और पवन ऊर्जा आधारित चार्जिंग स्टेशन पर जोर
TRENDING NOW
नितिन गडकरी ने ये भी कहा कि सरकार देश की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को बिजली चालित बनाना चाहती है. उन्होंने ये भी कहा कि सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सौर और पवन ऊर्जा आधारित चार्जिंग व्यवस्था के विकास को बढ़ावा दे रही है और उस पर खासा ध्यान दे रही है.
क्या है इलेक्ट्रिक हाइवे?
इलेक्ट्रिक हाइवे का मतलब ऐसी सड़क से है जो उस पर यात्रा करने वाले वाहनों की बिजली आपूर्ति को पूरा करता है. इसमें ओवरहेड बिजली की लाइन के जरिए ऊर्जा की सप्लाई की जाती है. नितिन गडकरी ने ये भी कहा कि सड़क मंत्रालय टोल प्लाजा को सौर ऊर्जा से चलाने के लिए भी प्रोत्साहित कर रहा है.
26 नए एक्सप्रेस-वे का हो रहा निर्माण
नितिन गडकरी ने ये भी बताया कि उनकी सरकार 26 नए एक्सप्रेस-वे पर भी काम कर रही है. गडकरी ने ये भी कहा कि पीएम गति शक्ति मास्टर प्लान की शुरुआत के साथ परियोजनाओं को तेजी से मंजूरी मिलेगी और इससे लॉजिस्टिक लागत में कमी आएगी.
06:22 PM IST