Twin Towers Demolition : काउंटडाउन शुरू, एक क्लिक में जानें आज कौन से रूट रहेंगे बंद, ट्रैफिक कहां होगा डायवर्ट?
सुपरटेक के ट्विन टावरों के ध्वस्तीकरण को लेकर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन का प्लान जारी कर दिया है. इस बीच पुलिस ने कुछ मार्गों को सुबह 7 बजे से ही बंद कर दिया है और कुछ का रूट डायवर्जन किया है.
आज घर से निकलने से पहले एक बार ये रूट डायवर्जन प्लान जरूर देख लें. (Zee Biz)
आज घर से निकलने से पहले एक बार ये रूट डायवर्जन प्लान जरूर देख लें. (Zee Biz)
नोएडा के सेक्टर-93 ए स्थित सुपरटेक के ट्विन टावरों को गिराने के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है. आज 28 अगस्त को रविवार के दिन दोपहर 02:30 बजे कुतुबमीनार से भी ऊंची इमारत चुटकियों में ताश के पत्तों की तरह बिखर जाएगी. ध्वस्तीकरण को लेकर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन का प्लान जारी कर दिया है. इस बीच पुलिस ने कुछ मार्गों को सुबह 7 बजे से ही बंद कर दिया है और कुछ का रूट डायवर्जन किया है. यहां जानिए इसकी डिटेल्स, ताकि आपको बाद में किसी तरह की परेशानी न झेलनी पड़े.
🚨 यातायात एडवाइजरी🚨
— Noida Traffic Police (@noidatraffic) August 27, 2022
दिनांक 28.08.2022 को टी-16 व टी-17 टावर सेक्टर-93 के सुरक्षित ध्वस्तीकरण के दौरान आमजन की सुरक्षा एवं सुचारु यातायात व्यवस्था हेतु यातायात का प्रबंधन/डायवर्जन!
यातायात हेल्पलाइन नं0- 9971009001 pic.twitter.com/0lCQfoSEZx
ये मार्ग रहेंगे पूरी तरह से बंद
- एटीएस तिराहा से गेझा फल/सब्जी मंडी तिराहा तक
- एल्डिको चौक से सेक्टर 108 की ओर डबल मार्ग व सर्विल रोड
- श्रमिक कुंज चौक से सेक्टर 132 की ओर फरीदाबाद फ्लाइ ओवर
- श्रमिक कुंच चौक से सेक्टर 92 रतिराम चौक तक डबल मार्ग
- सेक्टर 128 से श्रमिक कुंज चौक तक फरीदाबाद फ्लाईओवर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर रूट डायवर्जन
- नोएडा से ग्रेटर नोएडा/यमुना एक्सप्रेस-वे की ओर जाने वाले यातायात को महामाया फ्लाई ओवर से सेक्टर 37 की ओर डायवर्ट किया जाएगा. यह यातायात सिटी सेंटर, सेक्टर 71 होकर गन्तव्य की ओर जाएगा.
- नोएडा से ग्रेटर नोएडा/यमुना एक्सप्रेस-वे की ओर जाने वाले यातायात को फिल्म सिटी फ्लाई ओवर से एलीवेटेड रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा. यह यातायात एलीवेटेड रोड होकर सेक्टर 60, सेक्टर 71 होकर गन्तव्य की ओर जाएगा.
- नोएडा से ग्रेटर नोएडा/यमुना एक्सप्रेस-वे की ओर जाने वाले यातायात को नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे व सर्विस रोड को फरीदाबाद फ्लाई ओवर से पहले सेक्टर 82 कट के सामने पूर्ण बंद किया जाएगा. यह यातायात गेझा तिराहा, फेस-2 होकर गंतव्य की ओर जाएगा.
- ग्रेटर नोएडा से नोएडा/दिल्ली की ओर जाने वाले यातायात को परीचौक से सूरजपुर की ओर डायवर्ट किया जाएगा. यह यातायात सूरजपुर, यामाहा, फेस-2 अथवा बिसरख, किसान चौक होकर गंतव्य की ओर जाएगा.
- यमुना एक्सप्रेस-वे/ग्रेटर नोएडा/दिल्ली की ओर जाने वाले यातायात को यमुना एक्सप्रेस-वे के ऊपर जीरो प्वाइंट से परीचौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा. यह यातायात परीचौक, सूरजपुर, यामाहा, फेस-2 अथवा बिसरख, किसान चौक होकर गंतव्य की ओर जाएगा.
- यमुना एक्सप्रेस-वे/ग्रेटर नोएडा से नोएडा/दिल्ली की ओर जाने वाले यातायात को नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे व सर्विस रोड सेक्टर 132 के सामने पूर्ण बंद किया जाएगा. यह यातायात सेक्टर 132 के अंदर से होकर पुस्ता रोड से गंतव्य की ओर जाएगा.
सुबह 7 बजे से डायवर्ट होंगे ये मार्ग
- एनएसईजेड की ओर से एल्डिको चौक से सेक्टर 108 की ओर जाने वाले यातायात को एल्डिको चौक से पंचशील अंडरपास की ओर डायवर्ट कर गंतव्य की ओर जाएगा.
- एनएसईजेड, सेक्टर 83 की ओर से आकर सेक्टर 92 चौक से श्रामिक कुंज की ओर जाने वाले यातायात को एल्डिको चौक से पंचशील अंडर पास की ओर डायवर्ट कर गंतव्य को भेजा जाएगा.
- सेक्टर 105 की ओर से आकर श्रमिक कुंज सेक्टर 93 चौक से सेक्टर की ओर जाने वाले यातायात को सेक्टर 105 व सेक्टर 108 चौक से गेझा तिराहा की ओर गंतव्य की ओर भेजा जाएगा.
- हाजीपुर, सेक्टर 105, 108 से एल्डिको चौक होकर सेक्टर 83, एनएसईजेड फेस-2 की ओर जाने वाले यातायात को सेक्टर 105 व 108 चौक से गेझा तिराहा की ओर गंतव्य के लिए भेजा जाएगा.
- सेक्टर 82, श्रमिक कुंज से फरीदाबाद फ्लाई ओवर का प्रयोग कर सेक्टर 132 की ओर जाने वाला यातायात को सेक्टर 108 यू-टर्न से सेक्टर 108, 105 की ओर डायवर्ट कर गंतव्य की ओर भेजा जाएगा.
- सेक्टर 132 की ओर से आकर फरीदाबाद फ्लाई ओवर का प्रयोग कर सेक्टर 82 की ओर जाने वाला यातायात फ्लाई ओवर से पूर्व सेक्टर 128 की ओर डायवर्ट कर गंतव्य को भेजा जाएगा.
- सभी डायवर्ट बिंदुओं से इमरजेंसी वाहनों एंबुलेंस आदि को सकुशल पास कराया जाएगा. यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क किया जा सकता है.
09:29 AM IST