Thomas Cup: धमाकेदार जीत के बाद भारतीय टीम पर पैसों की बारिश, सरकार ने खिलाड़ियों को लेकर की ये बड़ी घोषणा
Thomas Cup Prize Money: भारतीय टीम की धमाकेदार जीत के बाद खेल मंत्रालय और भारतीय बैडमिंटन संघ ने टीम को एक-एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की है.
भारतीय बैडमिंटन संघ ने भी किया ईनाम का ऐलान. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
भारतीय बैडमिंटन संघ ने भी किया ईनाम का ऐलान. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
Thomas Cup Prize Money: थॉमस कप (Thomas Cup 2022) बैडमिंटन टूर्नामेंट का फाइनल जीतकर भारतीय टीम ने इतिहास रचने का कारनामा किया. भारत ने 14 बार के चैंपियन इंडोनेशिया को हराकर यह खास मुकाम हासिल किया. भारत की इस जीत के साथ ही टीम के खिलाड़ियों को लेकर ईनामों की घोषणाएं की गई. पूरी दुनिया में भारतीय टीम ने बैडमिंटन में देश का नाम रौशन किया. भारतीय टीम की धमाकेदार जीत के बाद खेल मंत्रालय और भारतीय बैडमिंटन संघ ने टीम को एक-एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की है.
भारत की शानदार जीत के बाद देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि भारत की बैडमिंटन टीम ने इतिहास रच दिया है. पूरा देश थॉमस कप जीतने से उत्साहित है. हमारी टीम को बहुत बधाई और भविष्य के लिए बहुत शुभकामनाएं. ये जीत हमारी आने वाली पीढ़ी को भी काफी प्रेरित करेगी. इसके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने लिखा कि एक ऐतिहासिक उपलब्धि और भारतीय बैडमिंटन के लिए एक बड़ा क्षण. थॉमस कप जीतने पर टीम इंडिया को बधाई.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने की एक करोड़ रुपये देने की घोषणा
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम को एक करोड़ रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की. ठाकुर ने बयान में कहा कि मलेशिया, डेनमार्क और इंडोनेशिया के खिलाफ प्लेऑफ में लगातार मुकाबलों में जीत की भारत की असाधारण उपलब्धि नियमों में छूट की हकदार है. मैं गर्व के साथ उस टीम को एक करोड़ रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा करता हूं जिसने भारतीयों को इस सप्ताहांत खुशी के पल दिए हैं.
HISTORY🇮🇳CREATED !
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) May 15, 2022
Congratulations to the Indian men’s badminton team’s for winning the Thomas Cup!
This extraordinary feat, with succesive victories over Malaysia, Denmark and Indonesia, calls for matching honour by the nation.
1/2 pic.twitter.com/P3bTgsdtOS
भारतीय बैडमिंटन संघ ने भी किया ईनाम का ऐलान
भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) अध्यक्ष हिमंता बिस्व सरमा ने भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम के खिलाड़ियों के लिए एक करोड़ रुपये के पुरस्कार की घोषणा की. उन्होंने साथ ही टीम के सहयोगी स्टाफ के लिए भी 20 लाख रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की. उन्होंने लगातार ट्वीट कर देश को गौरवान्वित करने वाली टीम को बधाई दी.
01:47 PM IST