भारत में ज्यादा अमीरों की तादाद 2021 में और बढ़ी, कम से कम 226 करोड़ की संपत्ति है एक के पास
Billionaires in India 2021: भारत 2021 में विश्व स्तर पर अरबपतियों की आबादी में तीसरे स्थान पर है. अमेरिका 748 अरबपतियों के साथ पहले स्थान पर है, जिसके बाद 554 अरबपतियों के साथ चीन का स्थान है. भारत 145 अरबपतियों के साथ तीसरे स्थान पर है.
भारत 2021 में विश्व स्तर पर अरबपतियों की आबादी में तीसरे स्थान पर है. (PIXABAY)
भारत 2021 में विश्व स्तर पर अरबपतियों की आबादी में तीसरे स्थान पर है. (PIXABAY)
Billionaires in india 2021: देश में तीन करोड़ अमेरिकी डॉलर (करीब 226 करोड़ रुपये) या इससे ज्यादा संपत्ति वाले अत्यधिक अमीर लोगों की संख्या में पिछले साल 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. रियल एस्टेट के बारे में परामर्श देने वाली नाइट फ्रैंक (knight frank) ने अपनी रिपोर्ट में यह कहा है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, रिपोर्ट के मुताबिक अत्यधिक धनी लोगों की संख्या में यह बढ़ोतरी शेयर बाजारों में तेजी और डिजिटल क्रांति के चलते हुई.
खबर के मुताबिक, भारत 2021 में विश्व स्तर पर अरबपतियों की आबादी में तीसरे स्थान पर है. अमेरिका 748 अरबपतियों के साथ पहले स्थान पर है, जिसके बाद 554 अरबपतियों के साथ चीन का स्थान है. भारत 145 अरबपतियों (how many billionaires in india) के साथ तीसरे स्थान पर है. संपत्ति सलाहकार नाइट फ्रैंक ने ‘द वेल्थ रिपोर्ट 2022’ के अपने ताजा संस्करण में कहा कि वैश्विक स्तर पर अत्यधिक धनी लोगों की संख्या 2021 में 9.3 प्रतिशत बढ़कर 6,10,569 हो गई, जो इससे पिछले साल 5,58,828 थी.
अमीरों की संख्या 2021 में
नाइट फ्रैंक ने एक बयान में कहा कि भारत में अत्यधिक धनी लोगों (तीन करोड़ अमेरिकी डॉलर या उससे ज्यादा शुद्ध संपत्ति) की संख्या में 2021 में सालाना आधार पर 11 प्रतिशत की ग्रोथ हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक भारत में ज्यादा नेटवर्थ वाले अमीरों (Billionaires in india 2021) की संख्या 2021 में 13,637 थी जो इससे पिछले साल 12,287 थी.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
सबसे ज्यादा बढ़ोतरी बेंगलुरु में
देश में अत्यधिक धनी लोगों यानी अरबपतियों (Billionaires in india 2021) की संख्या में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी बेंगलुरु में देखी गई. वहां इनकी संख्या 17.1 प्रतिशत बढ़कर 352 हो गयी. उसके बाद दिल्ली (12.4 प्रतिशत बढ़कर 210) तथा मुंबई (नौ प्रतिशत बढ़कर 1,596) का स्थान रहा.
09:29 PM IST