TATA IPL 2022: स्टेडियम में फैंस मचाएंगे हल्ला, जब चलेगा धुरंधरों का बल्ला, टिकट की बिक्री शुरू, ऐसे करें ऑनलाइन बुक
CSK vs KKR Playing XI: वानखेड़े की पिच बल्लेबाजों के लिए हमेशा मददगार रही है, ऐसे में इस मैच में रनों की बरसात देखने को मिल सकती है.
दो साल बाद फैंस को मिलेगी एंट्री (पीटीआई फोटो)
दो साल बाद फैंस को मिलेगी एंट्री (पीटीआई फोटो)
TATA IPL 2022 Ticket Booking latest news: आईपीएल 2022 की शुरुआत में अब महज एक दिन का समय रह गया है. मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम, वानखेड़े स्टेडियम, डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी स्टेडियम और पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में इस बार आईपीएल के सभी मैचों को आयोजित किया जाएगा. यही चार वेन्यू पर सभी टीमों को अपने मुकाबले खेलने हैं.
लंबे समय बाद अपने देश में भारतीय दर्शक आईपीएल का मजा स्टेडियम जाकर उठा सकेंगे. फैंस स्टेडियम में अपनी फेवरेट टीम को सपोर्ट करते नजर आएंगे. इस सीजन आईपीएल में 8 की जगह 10 टीमें हिस्सा ले रही है. ऐसे में रोमांच का आनंद भी दोगुना होने की उम्मीद है. पहले मुकाबले में चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) और केकेआर (KKR) की टीमें आमने-सामने होंगी.
आईपीएल के बयान के अनुसार, यह मैच महत्वपूर्ण मौका होगा क्योंकि कोविड-19 हालात से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण एक संक्षिप्त अंतराल के बाद आईपीएल स्टेडियमों में दर्शकों की वापसी का स्वागत करेगा. आईपीएल के मुताबिक कोविड-19 प्रोटोकॉल के दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए दर्शकों के लिए बैठने के लिये सीमित सीट उपलब्ध होंगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
दो साल बाद फैंस को मिलेगी एंट्री
भारत में साल 2019 के बाद पहली बार आईपीएल दर्शकों के सामने खेला जायेगा. पिछले साल लीग यूएई में दर्शकों के बिना खेली गयी थी जबकि 2021 चरण का पहला हाफ भी कड़े बायो-बबल में खेला गया था. फैंस आधिकारिक वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट आईपीएलटी20 डॉट कॉम पर टूर्नामेंट के लिए टिकट खरीद सकते हैं. टिकट प्लेटिनमलिस्ट डॉट नेट से भी खरीदे जा सकते हैं.
ऐसे करें आईपीएल की टिकट बुक
सबसे पहले अपना ब्राउज़र खोलें और आईपीएल के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. मेन्यूबार में टिकट खरीदें ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद आप अपनी जानकारी यहां दर्ज करके ऑनलाइन टिकट खरीद सकते हैं. उन टिकटों की संख्या देखें जिन्हें आप खरीदना चाहते हैं और फिर भुगतान के लिए आगे बढ़ें. भुगतान पूरा करने के बाद, आप पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर सकते हैं. गेट एंट्री के लिए एक स्क्रीनग्रैब या प्रिंटआउट लें.
09:30 PM IST