Statue of Unity की सबसे छोटी मूर्ति, सिर्फ 13mm है ऊंचाई, वजन 1 ग्राम से भी कम
Statue of Unity: सूरत की एक 3D एनिमेशन बनाती कंपनी ने यह कमाल कर दिखाया है. रेसीन मटेरियल से 13mm की दुनिया की सबसे छोटी स्टेच्यू ऑफ़ यूनिटी की मूर्ति बनाई गई है. जिसका वजन एक ग्राम जितना भी नहीं है.
अल्ट्रावायलेट लेजर की मदद से उनके ऊपर बारीकी को ध्यान में रखा गया था. (जी बिजनेस)
अल्ट्रावायलेट लेजर की मदद से उनके ऊपर बारीकी को ध्यान में रखा गया था. (जी बिजनेस)
Statue of Unity: दुनियाभर में लोग जानते हैं कि दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति यानी स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी (Statue of unity) गुजरात (Gujarat) में है लेकिन लोग ये नहीं जानते की दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी की सबसे छोटी मूर्ति भी गुजरात में ही है. और यह प्रतिमा एक ग्राम वजन की भी नहीं है. यही कारण है की इस मूर्ति ने वर्ल्ड रिकॉर्ड इंडिया (World record india) में अपनी जगह बना ली है. सबसे ख़ास बात है की यह प्रतिमा 3D टेक्नोलॉजी से बनाई गई है. गुजरात के लिए गौरव की बात है कि दुनिया में विश्व की सबसे बड़ी प्रतिमा यानी स्टेच्यू ऑफ़ यूनिटी गुजरात में है और सबसे छोटी स्टेच्यू ऑफ़ यूनिटी की प्रतिमा भी गुजरात में ही है जहां इन दोनों मूर्तियों ने रिकॉर्ड बनाया है.
आप यह जान कर हैरान होंगे कि सूरत की एक 3D एनिमेशन बनाती कंपनी ने यह कमाल कर दिखाया है. रेसीन मटेरियल से 13mm की दुनिया की सबसे छोटी स्टेच्यू ऑफ़ यूनिटी की मूर्ति बनाई गई है. जिसका वजन एक ग्राम जितना भी नहीं है. यह छोटी सी रिप्लिका केवल 30 मिनट में बनाई गई है. इस बात को लेकर विचार तब शुरू हो गया जब दुनिया की सबसे ऊंची और विशाल मूर्ति गुजरात में स्थापित की गई.
अल्ट्रावायलेट लेजर की मदद से उनके ऊपर बारीकी को ध्यान में रखा गया था. जिससे यह स्टेच्यू ऑफ़ यूनिटी की हूबहू नक़ल बन पाई. यह प्रतिमा इतनी छोटी है की सामान्य आंखों से देख पाना भी मुश्किल है. लेकिन 3D इफेक्ट होने के कारण यह हूबहू स्टेच्यू ऑफ़ यूनिटी की तरह लगती है. सरदार वल्लभ भाई पटेल देश के लिए प्रेम और उनकी समर्पण को लेकर स्टेच्यू ऑफ़ यूनिटी बनाई गई और इसी उद्देश्य से सबसे छोटी प्रतिमा भी गुजरात के सूरत शहर में बनाई गई है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
वर्ल्ड रिकॉर्ड इंडिया के बाद अब गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में इस प्रतिमा शामिल हो उसकी कार्यवाई शुरू की गई है. लेकिन गुजरात के लिए गौरव की बात यह है की देश के आयरन मैन सरदार वल्लभभाई पटेल की सबसे ऊँची और विशालकाय प्रतिमा और सबसे छोटी और हलकी प्रतिमा भी गुजरात में है.
(इनपुट - चेतन पटेल)
06:45 PM IST