Surya Grahan 2021 date, timing in India: भारत में कब और कहां दिखेगा साल का पहला सूर्यग्रहण, जानिए डिटेल
Solar Eclipse date, timings in India: साल 2021 का पहला सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2021) 10 जून 2021 को लगने जा रहा है.
वलयाकार सूर्य ग्रहण को रिंग ऑफ फायर के नाम से भी जाना जाता है. (File Image: PTI)
वलयाकार सूर्य ग्रहण को रिंग ऑफ फायर के नाम से भी जाना जाता है. (File Image: PTI)
Solar Eclipse date, timings in India: साल 2021 का पहला सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2021) 10 जून 2021 को लगने जा रहा है. इससे पहले 26 मई को साल का पहला चंद्रग्रहण लगा था. 10 जून को लगने वाला सूर्य ग्रहण कई मामलों में खास होने वाला है. यह वलयाकार सूर्य ग्रहण होगा. इस सूर्य ग्रहण (Surya Grahan Kab Hai) को भारत के कुछ हिस्सों में ही देखा जा सकेगा. वलयाकार सूर्य ग्रहण का मतलब है कि चंद्रमा सूर्य का इस तरह ढक लेगा कि सूर्य का सिर्फ बाहरी हिस्सा ही दिखाई देगा. इस तरह सूर्य आग की अंगूठी (Ring of fire) की तरह दिखाई देगा.
भारत में कहां और कब दिखाई देगा सूर्य ग्रहण
भारतीय समयानुसार सुबह 11:42 बजे आंशिक सूर्य ग्रहण होगा और यह दोपहर 3:30 बजे से वलयाकार रूप लेना शुरू करेगा. इसके बाद फिर शाम 4:52 बजे तक आकाश में सूर्य अग्नि वलय यानी आग की अंगूठी की तरह दिखाई देगा. सूर्यग्रहण भारतीय समयानुसार शाम लगभग 6:41 बजे समाप्त होगा.
भारत में लगने वाला साल पहला सूर्य ग्रहण अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख के कुछ हिस्सों में ही सूर्यास्त से कुछ समय पहले देखा जा सकेगा. अरुणाचल प्रदेश में दिबांग वन्यजीव अभयारण्य के पास से शाम लगभग 5:52 बजे (Surya Grahan 2021 Samay) इस खगोलीय घटना को देखा जा सकेगा. वहीं, लद्दाख के उत्तरी हिस्से में जहां, शाम लगभग 6.15 बजे सूर्यास्त होगा, शाम लगभग 6 बजे सूर्य ग्रहण देखा जा सकेगा. आध्यात्मिक नजरिए से देखें तो इस दिन सूर्य ग्रहण के साथ-साथ शनि जयंती और वट सावित्री व्रत भी है.
क्या है रिंग ऑफ फायर (What is Ring of fire)
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
वलयाकार सूर्य ग्रहण को रिंग ऑफ फायर के नाम से भी जाना जाता है. इस दौरान आसमान में सूर्य एक आग के छल्ले यानी अंगूठी की तरह दिखाई देता है. यह नजारा कुछ समय के लिए रहता है. चंद्रमा सूर्य के पूरे भाग को ढक लेता है, सिर्फ सूर्य का बाहरी हिस्सा चमकता रहता है.
सूर्य ग्रहण की लाइव स्ट्रीमिंग
सूर्य ग्रहण पूरे देश में नहीं दिखाई देगा. ऐसे में इसकी लाइव स्ट्रीमिंग timeanddate.com के जरिए देखी जाए सकती है. इसका लिंक है https://www.timeanddate.com/live/eclipse-solar-2021-june-10
पूर्व अमेरिकी राज्यों और उत्तरी अलास्का के कुछ हिस्सों में 10 जून को सूर्य ग्रहण दिखाई देगा. इसके अलावा कनाडा, कैरेबियन के कुछ हिस्सों, यूरोप, एशिया और उत्तरी अफ्रीका में सूर्य ग्रहण दिखाई देगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
01:48 PM IST