Smart TV पर यहां मिल रहा 65% तक ऑफ का धमाकेदार ऑफर, पसंदीदा ब्रांड का टीवी ला सकते हैं घर, इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा
Smart TV sale: कस्टमर्स को नो कॉस्ट ईएमआई, 15000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर, 199 रुपये पर एक्सटेंडेड वारंटी और 10 हजार रुपये तक का बैंक डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है.
Smart TV sale: क्या आप अपने घर के टीवी को अपग्रेड करना चाहते हैं? अगर हां, तो यह बिल्कुल सही समय है. ऐसा इसलिए, क्योंकि अमेजन (Amazon) और फ्लिपकार्ट पर 20 जनवरी 2023 तक स्मार्ट टीवी (Smart TV) पर शानदार ऑफर चल रहा है. लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और लगभग सभी दिग्गद ब्रांड के स्मार्ट टीवी बेहतरीन ऑफर के साथ उपलब्ध हैं. अमेजन 15 से 20 जनवरी 2023 के बीच ग्रेट रिपब्लिक डे सेल (Amazon great republic day sale 2023) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) भी इतने ही समय तक के लिए सेविंज डेज सेल (flipkart big saving days sale) लेकर आई है. इस सेल में 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट भी पाने का मौका है.
Amazon पर 65% तक ऑफ पर मिल रहा स्मार्ट टीवी
अमेजन की ई-कॉमर्स वेबसाइट amazon.in पर आप 65 प्रतिशत तक के ऑफ पर स्मार्ट टीवी खरीद सकते हैं. इस पर आपको सोनी, सैमसंग, एलजी, शाओमी, वन प्लस जैसे दिग्गज टीवी ब्रांड से खरीदारी (Amazon great republic day sale 2023)करने का मौका मिल रहा है. अमेजन अपने कस्टमर्स को नो कॉस्ट ईएमआई, 15000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर, 199 रुपये पर एक्सटेंडेड वारंटी और 10 हजार रुपये तक का बैंक डिस्काउंट दे रहा है. अगर आप एसबीआई कार्ड (SBI Card) से खरीदारी करते हैं तो आपको 10 प्रतिशत तक का इंस्टैंट डिस्काउंट (2500 रुपये तक) मिलेगा.
Flipkart पर ₹17499 की शुरुआती कीमत पर मिल रहा 4K Smart TV
फ्लिपकार्ट (flipkart big saving days sale 2023) पर 4K Smart TV महज 17,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल रहा है. यहां भी आपको सोनी, थॉमसन, एमआई, मोटोरोला,एलजी, कोडक सहित कई ब्रांड के स्मार्ट टीवी (Smart TV sale Offer) आकर्षक कीमतों पर उपलब्ध हैं. आपका बजट अगर ज्यादा है तो बिग स्क्रीन प्रीमियम स्मार्ट टीवी (Smart TV sale) भी खरीद सकते हैं. अगर आप सिटी बैंक (Citi Bank) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से खरीदारी करते हैं तो आपको 10 प्रतिशत तक का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा.
आकर्षक कीमत को ऐसे समझिए
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अमेजन (Amazon great republic day sale 2023) पर सैमसंग का 55 इंच का टीवी 78990 रुपये में मिल रहा है, जिसकी वास्तविक कीमत 1,44,900 रुपये है. वन प्लस का 50 इंच साइज टीवी महज 28499 रुपये में मिल रहा है, जिसकी वास्तविक कीमत ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, 45,999 रुपये है. फ्लिपकार्ट (flipkart big saving days sale) पर सैमसंग का 43 इंच साइज टीवी महज 28,499 रुपये में मिल रहा है. बिग स्क्रीन की बात करें तो फ्लिपकार्ट पर एलजी का 65 इंच टीवी (Smart TV sale) महज 77,990 रुपये में उपलब्ध है, जिसकी वास्तविक टीवी 1,14,990 रुपये है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:30 PM IST