Shubh Mangal Zyada Saavdhan ने पहले दिन मारा सिक्सर, मूवी ने की लगभग 10 करोड़ की कमाई
Shubh Mangal Zyada Saavdhan Box Office Collection Day 1: आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की मूवी 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' (Shubh Mangal Zyada Saavdhan) शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है. रिलीज के पहले ही दिन मूवी ने बंपर कमाई की है.
'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' पहले दिन लगभग 9.25 से 9.50 करोड़ रुपए की कमाई की है.
'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' पहले दिन लगभग 9.25 से 9.50 करोड़ रुपए की कमाई की है.
Shubh Mangal Zyada Saavdhan Box Office Collection Day 1: आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की मूवी 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' (Shubh Mangal Zyada Saavdhan) शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है. रिलीज के पहले ही दिन मूवी ने बंपर कमाई की है. मूवी में आयुष्मान की एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. बता दें ये मूवी एक 'गे' लव स्टोरी पर आधारित है. मूवी का टॉपिक भी दर्शकों को काफी पसंद आया है. तो आइए आपको बताते हैं कि पहले दिन मूवी ने कितने करोड़ रुपए की कमाई की है-
पहले दिन किया 9.50 करोड़ का कारोबार
बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम के मुताबिक आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' पहले दिन लगभग 9.25 से 9.50 करोड़ रुपए की कमाई की है. मूवी को शिवरात्रि की छुट्टी का भी फायदा मिला है. इस मूवी ने ड्रीम गर्ल के रिकॉर्ड को भी ब्रेक कर दिया है. इससे पहले रिलीज हुई आयुष्मान की ड्रीम गर्ल ने पहले दिन 9.43 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था.
#OneWordReview...#ShubhMangalZyadaSaavdhan: BOLD.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 21, 2020
Rating: ⭐️⭐️⭐️½
Brave. Gutsy. Fearless. Dares to address Homophobia... Fun, humour, emotions, #SMZS has it all... Kudos Mr Content #AyushmannKhurrana for a courageous decision, #JitendraKumar, #Gajraj, #Neena excel. #SMZSReview pic.twitter.com/b9uIfnkO2a
मूवी को मिला अच्छा रिस्पॉन्स
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की इस मूवी को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. इस मूवी की कहानी समलैंगिक रिश्ते पर बनी है जिसे अभी तक समाज पूरी तरह से स्वीकार नहीं कर पा रहा है. फिल्म इमोशन्स और कॉमेडी से भरी हुई है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बॉक्स ऑफिस पर मचाएगी धमाल
इस मूवी को हितेश केवल्या ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में आयुष्मान और जितेंद्र कुमार के साथ नीना गु्प्ता, गजराज राव, मानवी गागरु, पंखुड़ी अवस्थी, सुनीता राजवर, मनु ऋषि भी अहम भूमिका निभाते नजर आए हैं. फिलहाल मूवी मे सभी की एक्टिंग फिल्म में काबिले-तारीफ है. आयुष्मान ने हर बार की तरह इस बार भी दर्शकों का दिल जीत लिया है. आयुष्मान की यह मूवी भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
मूवी बना सकती है नया रिकॉर्ड
आपको बता दें कि मूवी का कलेक्शन इस बार भी नया रिकॉर्ड बना सकता है. पहले दिन ही मूवी ने लगभग 9 से 10 करोड़ रुपए की कमाई की है. आगे आने वाले दिनों में मूवी ड्रीम गर्ल के रिकॉर्ड को भी ब्रेक कर नया रिकॉर्ड बना सकती है.
10:27 AM IST