Shubh Mangal Zyada Saavdhan: वीकेंड पर मूवी ने मचाया धमाल, तीन दिन में की 32 करोड़ की कमाई
Shubh Mangal Zyada Saavdhan Box office collection Day 3: आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की शुभ मंगल सावधान बॉक्स ऑफिस (Shubh Mangal Zyada Saavdhan) पर धमाल मचा रही है. मूवी ने पहलो वीकेंड में शानदार कमाई की है.
सिर्फ तीन दिन में मूवी ने कुल 32.66 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.
सिर्फ तीन दिन में मूवी ने कुल 32.66 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.
Shubh Mangal Zyada Saavdhan Box office collection Day 3: आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की शुभ मंगल सावधान बॉक्स ऑफिस (Shubh Mangal Zyada Saavdhan) पर धमाल मचा रही है. मूवी ने पहलो वीकेंड में शानदार कमाई की है. मूवी के कलेक्शन का आंकड़ा हर दिन बढ़ता जा रहा है. सिर्फ तीन दिन में मूवी ने कुल 32.66 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. इस फिल्म में आयुष्मान की एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. आइए आपको इस मूवी के कलेक्शन के बारे में डिटेल में बताते हैं-
तरण आदर्श ने किया ट्वीट
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक मूवी ने पहले दिन यानी शुक्रवार को 9.55 करोड़ रुपए की कमाई की है. दूसरे दिन मूवी ने 11.08 रुपए का कारोबार किया है. इसके अलावा संडे को मूवी ने 12.03 करोड़ रुपए की बंपर कमाई की है. इस तरह अब तक मूवी का कुल कलेक्शन 32.66 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है.
#ShubhMangalZyadaSaavdhan records healthy weekend... Good growth on Day 2, limited growth on Day 3... Metros dominate, contribute to its earnings... Important to stay strong from Mon to Thu... Fri 9.55 cr, Sat 11.08 cr, Sun 12.03 cr. Total: ₹ 32.66 cr. #India biz. #SMZS
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 24, 2020
आयुष्मान की दूसरी फिल्मों ने पहले वीकेंड में की इतनी कमाई
आयुष्मान खुराना के अन्य मूवी कलेक्शन की बात करें तो तरण आदर्श के मुताबिक साल 2019 में रिलीज हुई ड्रीम गर्ल ने पहले वीकेंड में 44.57 करोड़ रुपए की कमाई की है. वहीं, 2019 में आई बाला ने पहले वीकेंड में 43.95 करोड़ रुपए की कमाई की थी. 2018 में आई बधाई हो ने 45.70 करोड़ रुपए की कमाई की थी. 2020 में रिलीज हुई शुभ मंगल ज्यादा सावधान ने पहले वीकेंड में 32.66 करोड़ रुपए की कमाई की है. वहीं, 2019 में आई आर्टिकल 15 ने पहले वीकेंड में 20.04 करोड़ रुपए की कमाई की.
#AyushmannKhurrana versus #AyushmannKhurrana... *Opening Weekend* biz...
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 24, 2020
2019: #DreamGirl ₹ 44.57 cr
2019: #Bala ₹ 43.95 cr
2018: #BadhaaiHo ₹ 45.70 cr [extended 4-day wknd]
2020: #ShubhMangalZyadaSaavdhan ₹ 32.66 cr
2019: #Article15 ₹ 20.04 cr
contd...
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बॉक्स ऑफिस पर मचा रही मूवी
इस मूवी को हितेश केवल्या ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में आयुष्मान और जितेंद्र कुमार के साथ नीना गु्प्ता, गजराज राव, मानवी गागरु, पंखुड़ी अवस्थी, सुनीता राजवर, मनु ऋषि भी अहम भूमिका निभाते नजर आए हैं. फिलहाल मूवी मे सभी की एक्टिंग फिल्म में काबिले-तारीफ है. आयुष्मान ने हर बार की तरह इस बार भी दर्शकों का दिल जीत लिया है. आयुष्मान की यह मूवी भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
मूवी को मिला अच्छा रिस्पॉन्स
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की इस मूवी को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. इस मूवी की कहानी समलैंगिक रिश्ते पर बनी है जिसे अभी तक समाज पूरी तरह से स्वीकार नहीं कर पा रहा है. फिल्म इमोशन्स और कॉमेडी से भरी हुई है.
12:31 PM IST