ऊपरी स्तर से टूटा बाजार, सेंसेक्स 62 अंक गिरा, निफ्टी 11,500 के नीचे फिसला
वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से घरेलू शेयर में भी कमजोरी का रुख देखने को मिल रहा है. हालांकि, बुधवार को बाजार की शुरुआत मामूली बढ़त के साथ हुई थी, लेकिन 15 मिनट के भीतर ही बाजार ने सारी बढ़त गवां दी. सेंसेक्स 35 अंक चढ़कर 38,193 के स्तर पर खुला. वहीं, निफ्टी 5 अंक गिरकर 11,515 के स्तर पर खुला था. बॉन्ड यील्ड्स में बढ़ोतरी और क्रूड की कीमतों में उछाल से निवेश बाजार से दूरी बना रहे हैं. फिलहाल सेंसेक्स 62 अंक गिरकर 38095 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 26 अंक गिरकर 11494 के स्तर पर है.
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार