खूब बिक रहे हैं मकान, तीन महीने में हुई रिकॉर्ड बिक्री, ग्रुरुग्राम नहीं नोएडा बना लोगों की पहली पंसद
जुलाई-सितंबर के दौरान देश के नौ प्रमुख शहरों में घरों की बिक्री बढ़कर 72,472 इकाई पर पहुंच गई
देश के शीर्ष नौ संपत्ति बाजारों में चालू वर्ष की जुलाई-सितंबर की तिमाही में घरों की बिक्री में 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. हालांकि, इस दौरान नए मकानों की पेशकश में 35 प्रतिशत की गिरावट आई. न्यूज कॉर्प समर्थित ब्रोकरेज कंपनी प्रॉपटाइगर.कॉम की रिपोर्ट में कहा गया है कि नए घरों की पेशकश घटने से पहले से बिक नहीं पाए घरों की संख्या में कमी आई.
जुलाई-सितंबर के दौरान देश के नौ प्रमुख शहरों में घरों की बिक्री बढ़कर 72,472 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 58,470 इकाई थी. वहीं नए मकानों की पेशकश घटकर 35,836 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 54,170 इकाई थी. प्रॉपटाइगर की चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही की ‘रीयल्टी डिकोडेड’ रिपोर्ट में कहा गया है कि इस दौरान बिक नहीं पाए मकानों का स्टॉक 11 प्रतिशत घटकर 7,80,424 इकाई पर आ गया.
ये शहर हैं शामिल
इस रिपोर्ट में जिन प्रमुख शहरों को शामिल किया गया है उनमें अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, गुरुग्राम (भिवाड़ी, दारूहेड़ा और सोहना सहित), हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई (नवी मुंबई और ठाणे सहित), नोएडा (ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे सहित) और पुणे को शामिल किया गया. आंकड़ों के अनुसार इस अवधि में नोएडा में मकानों की बिक्री सबसे अधिक 59 प्रतिशत बढ़कर 6,652 इकाई रही. वहीं यहां नए मकानों की पेशकश 33 प्रतिशत घटकर 1,617 इकाई रह गई.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
गुरुग्राम में घरों की बिक्री काफी घटी
मुंबई क्षेत्र में घरों की बिक्री 22 प्रतिशत बढ़कर 22,969 इकाई रही. पुणे में बिक्री 50 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 13,833 इकाई और बेंगलुरु में 27 प्रतिशत बढ़कर 9,367 इकाई रही. चेन्नई में घरों की बिक्री 54 प्रतिशत बढ़कर 4,781 इकाई और हैदराबाद में 49 प्रतिशत बढ़कर 5,577 इकाई पर पहुंच गई. कोलकाता में घरों की बिक्री छह प्रतिशत बढ़कर 3,915 इकाई रही. वहीं गुरुग्राम में घरों की बिक्री 43 प्रतिशत घटकर 3,332 इकाई पर आ गई. अहमदाबाद में भी घरों की बिक्री 15 प्रतिशत घटी और यह 2,047 इकाई पर आ गई.
04:47 PM IST