दिल्ली को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए सेल की पहल, कचरे के निस्तारण के लिए बनाई ये खास मशीन
देश की सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी इस्पात उत्पादक कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड (सेल) ने देश को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में अनूठी पहल की है.
सेल ने विकसित किया गार्बेजबिन, कचरा एकत्र होने पर सिग्नल देगी मशीन (फोटो जीबिज)
सेल ने विकसित किया गार्बेजबिन, कचरा एकत्र होने पर सिग्नल देगी मशीन (फोटो जीबिज)
देश की सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी इस्पात उत्पादक कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड (सेल) ने देश को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में अनूठी पहल की है. इस पहल के तहत सेल ने स्टेनलेस स्टील से बने गार्बेजबिन लांच किए हैं, जो अपने भर जाने का सिग्नल खुद-ब-खुद कचरा भरने उठाने वाली गाड़ी को भेज पाएंगे.
कचरा भरने पर गाड़ी को सिग्नल भेजेगा ये कूड़ेदान
सेल के इस गार्बेजबिन से बने स्मार्ट गार्बेज़ स्टेशन की शुरुआत देश की राजधानी दिल्ली के भीकाजी कामा प्लेस से होनी जा रही है, जो साउथ दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) द्वारा विकसित की जा रही है. इस स्मार्ट गार्बेज़ स्टेशन में सेल सेलम स्टेनलेस स्टील से बने पर्यावरण अनुकूल अंडरग्राउंड गार्बेजबिन स्थापित किए जाएंगे, जो शहरों को कूड़े-कचरे के बेलगाम जमाव से न केवल छुटकारा दिलाएंगे बल्कि बदबू और बीमारियों से भी लोगों का बचाव करेंगे.
राजधानी को स्मार्ट बनाने में करेंगे मदद
सेल के स्टेनलेस स्टील गार्बेजबिन से बने स्मार्ट गार्बेज़ स्टेशन शहरों को न केवल स्मार्ट लुक देंगे बल्कि दुनिया भर में स्वच्छ भारत की छवि उभारने में मददगार होंगे. सेल उत्तर दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) द्वारा उत्तरी दिल्ली के कमलानगर में विकसित किए जा रहे इसी तरह के एक और स्मार्ट गार्बेज़ स्टेशन के लिए भी सेल स्टेनलेस स्टील के गार्बेजबिन की आपूर्ति करेगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पर्यावरण के लिए भी अनुकूल है ये डस्टबिन
इन स्मार्ट गार्बेज स्टेशन का निर्माण करने के लिए आरसीसी पिट बनाया जाएगा, जिसमें पर्यावरण अनुकूल रिसाइक्लेबल और नॉन-रिसाइक्लेबल दो तरह के सेल स्टेनलेस स्टील गार्बेज़बिन स्थापित किए जाएंगे. आरसीसी पिट स्लिप फ्री स्टेनलेस शीट के बने कवर से ढका होगा और इसमें बिन इस तरह से रखा जाएगा ताकि गार्बेज वाहन गार्बेजबिन से कचरा लेकर उसे फिर से पिट में छोड़ दे. स्टेनलेस स्टील गार्बेज़बिन सबसे खास बात यह है कि यह भर जाने के बाद इसका सिग्नल खुद-ब-खुद कचरा भरने वाली गाड़ी को भेज देगा.
सेलम स्टेनलेस स्टील प्लांट में बनेंगे गार्बेजबिन
सेल स्मार्ट गार्बेज स्टेशनों के लिए सेलम स्टेनलेस स्टील गार्बेजबिन की आपूर्ति के जरिये शहरों को स्वच्छ तथा सुंदर बनाने के साथ उचित नागरिक सुविधाओं के विकास और स्वस्थ तथा निरोग समाज का निर्माण में सहायक होगा. सेल देश के अन्य नगरपालिकाओं के साथ-साथ दूसरे शहरों की इस पहल में भागीदारी को लेकर आशान्वित है. इसकी मांग के आकलन के आधार पर, सेल स्टेनलेस स्टील गार्बेजबिन का व्यावसायिक स्तर पर भी उत्पादन शुरू कर सकता है.
04:28 PM IST