तिरंगा फहराए जाने की 75वीं वर्षगांठ पर सरकार जारी करेगी 75 रुपये का सिक्का, जानें इसकी खूबियां
PM Modi ने पोर्टब्लेयर में नेताजी की ओर से पहली बार तिरंगा फहराने की 75वीं वर्षगांठ पर 75 रुपये का स्मारक सिक्का जारी करने का ऐलान किया है.
नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा पोर्ट ब्लेयर पर पहली बार तिरंगा फहराने की 75वीं वर्षगांठ पर केंद्र सरकार की अधिकृत अथॉरिटी मिंट 75 रुपये का यह सिक्का तैयार करेगी.
नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा पोर्ट ब्लेयर पर पहली बार तिरंगा फहराने की 75वीं वर्षगांठ पर केंद्र सरकार की अधिकृत अथॉरिटी मिंट 75 रुपये का यह सिक्का तैयार करेगी.
नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा स्थापित आजाद हिंद फौज की 75वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 अक्टूबर को लाल किले पर तिरंगा फहराया था. अब मोदी सरकार ने पोर्टब्लेयर में नेताजी की ओर से पहली बार तिरंगा फहराने की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर 75 रुपये का स्मारक सिक्का यानी कोमेमोरेटिव कॉइन जारी करने का ऐलान किया है. वित्त मंत्रालय की ओर से इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.
नोटिफिकेशन के मुताबिक, नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा पोर्ट ब्लेयर पर पहली बार तिरंगा फहराने की 75वीं वर्षगांठ पर केंद्र सरकार की अधिकृत अथॉरिटी मिंट 75 रुपये का यह सिक्का तैयार करेगी. सिक्के का वजन 35 ग्राम होगा. इसमें 50 फीसदी चांदी, 40 फीसदी तांबा और 5-5 फीसदी निकल व जिंक धातु होंगी. सिक्के पर सेल्युलर जेल के पीछे तिरंगे को सलामी देते नेताजी सुभाष चंद्र बोस का चित्र बना होगा. पोर्ट्रेट के नीचे 75 अंक का मतलब 'वर्षगांठ' होगा. सिक्के पर देवनागरी और अंग्रेजी में 'प्रथम ध्वजारोहण दिवस' लिखा होगा.
बता दें कि सुभाष चंद्र बोस ने सेल्युलर जेल, पोर्ट ब्लेयर में 30 दिसंबर, 1943 को पहली बार तिरंगा ध्वज फहराया था. 21 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहाराया था और बोस द्वारा गठित आजाद हिंद सरकार की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ पर स्मारक पट्टिका का अनावरण भी किया था.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
जारी किया जा चुका है 100 रुपये का सिक्का
इससे पहले, केंद्र सरकार तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और दक्षिण भारत के सुपरस्टार रहे डॉ. एमजी रामचंद्रन की जन्म शताब्दी पर 100 रुपए का सिक्का जारी कर चुकी है. 100 रुपये का सिक्का चांदी, कॉपर, निकेल और जिंक से मिलकर बना हुआ है. 35 ग्राम वजन वाले इस सिक्के में 50 फीसदी चांदी, 40 फीसदी कॉपर, 5-5 फीसदी निकल और जिंक है.
05:02 PM IST