जानिए 1 घंटे से कम में 1 करोड़ का लोन देने वाली PM मोदी की स्कीम का हाल, कितना मिला लोन?
देश में रोजगार देने के लिहाज से दूसरे सबसे बड़े क्षेत्र MSME को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल दिवाली के मौके पर छोटे और मझोले उद्योगों को मात्र 59 मिनट में एक करोड़ रुपये तक का लोन देने की स्कीम लॉन्च की थी.
केंद्र सरकार छोटे उद्योगों को आसानी से कर्ज उपलब्ध कराने पर जोर दे रही है (फोटो- Pixabay)
केंद्र सरकार छोटे उद्योगों को आसानी से कर्ज उपलब्ध कराने पर जोर दे रही है (फोटो- Pixabay)
देश में रोजगार देने के लिहाज से दूसरे सबसे बड़े क्षेत्र MSME को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल दिवाली के मौके पर छोटे और मझोले उद्योगों को मात्र 59 मिनट में एक करोड़ रुपये तक का लोन देने की स्कीम लॉन्च की थी. साल के अंत तक इस योजना का प्रदर्शन कैसा रहा इसकी जानकारी वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने शुक्रवार को लोकसभा में दी. उन्होंने बताया कि सरकारी बैंकों (PSU) ने एमएसएमई (MSME) क्षेत्र के 1.12 लाख लोन एप्लीकेशन को सौद्धान्तिक मंजूरी दी है. इसके तरह कुल 37412 करोड़ रुपये का लोन (Loan) मंजूर किया गया है. 59 मिनट लोन स्कीम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 नवंबर को लॉन्च किया था.
उन्होंने बताया कि 25 दिसंबर तक 40669 आवेदकों को कुल 14088 करोड़ रुपये का लोन सेंक्शन किया जा चुका है. इस योजना के तहत जीएसटी में पंजीकृत MSME एक करोड़ रुपये तक के लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं और उन्हें ये लोन 59 मिनट में सेंक्शन किया जाएगा. इसके लिए psbloansin59minutes.com पर आवेदन करना होता है.
देश भर में MSME क्षेत्र 4.6 करोड़ इकाइयों के जरिए 10 करोड़ लोगों को रोजगार देता है. GDP में इसकी हिस्सेदारी 38 प्रतिशत है और कुल निर्यात तथा विनिर्माण में इस क्षेत्र की हिस्सेदारी 40 प्रतिशत और 45 प्रतिशत है. इस तरह अर्थव्यवस्था में MSME क्षेत्र की महत्वपूर्ण हिस्सेदारी है.
TRENDING NOW
देने होंगे ये दस्तावेज
जो MSME इस पोर्टल के जरिए शीघ्र लोन प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें अपने GST की विस्तृत जानकारी, आयकर (Income Tax) की जानकारी और बैंक स्टेटमेंट सबमिट करना होगा. एक बार MSME द्वारा ऑनलाइन फॉर्म भरने और जरूरी जानकारियां देने के बाद एक सिंगल गेटवे के जरिए दी गई जानकारियों की जांच कंपनी मामलों के मंत्रालय और क्रेडिट इन्फॉर्मेशन ब्यूरो के साथ की जाएगी. SIDBI ने एसबीआई, पीएनबी, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन बैंक और विजया बैंक के साथ मिलकर यह पोर्टल बनाया है. उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में कई और बैंक इस पोर्टल से जुड़ेंगे.
06:56 PM IST