RRR Box Office Collection: राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म को मिली बंपर ओपनिंग, कमाए इतने करोड़
RRR Box office collection day 1: कोरोना की वजह से फिल्म के डेट को कई मौकों पर आगे बढ़ाया गया. फाइनली 25 मार्च को फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी.
फिल्म ने किया वर्ल्ड वाइड 240 करोड़ का कारोबार. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
फिल्म ने किया वर्ल्ड वाइड 240 करोड़ का कारोबार. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
RRR Box office collection day 1: एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म ‘आरआरआर: राइज, रोअर, रिवोल्ट’ (RRR: Rise, Roar, Revolt) 25 मार्च को आखिरकर रिलीज कर दी गई है. इस फिल्म का इंतजार लंबे समय से फैंस कर रहे थे, कोरोना की वजह से फिल्म के डेट को कई मौकों पर आगे बढ़ाया गया. फाइनली 25 मार्च को फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी.
लगभग 500 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म से फैंस को खासी उम्मीदें थी. पहले दिन फिल्म ने अपनी कमाई से कुछ बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए. राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) के अलावा आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और अजय देवगन (Ajay Devgn) भी फिल्म में अहम भूमिका में दिखाई पड़ रहे हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फिल्म ने किया वर्ल्ड वाइड 240 करोड़ का कारोबार
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की मानें तो फिल्म ने तेलुगू बॉक्स ऑफिस पर 120 करोड़ और वर्ल्ड वाइड 240 करोड़ का कारोबार किया. इससे पहले एक दिन के अंदर बाहुबली 2 ने 217 करोड़ की कमाई की थी, लेकिन आरआरआर ने इसका रिकॉर्ड तोड़ दिया है. हालांकि, फिल्म को भारत में हिंदी ऑडियंस के बीच उस तरह की ओपनिंग नहीं मिली, लेकिन आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
‘RRR’: IT’S A TSUNAMI… #RRR takes an EARTH-SHATTERING START in USA… Preview screenings [Thu]…
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 25, 2022
⭐️ #USA: $ 3,198,766
⭐️ #Canada: $ 270,361
⭐️ #NorthAmerica [#USA + #Canada]: $ 3,469,127 [₹ 26.46 cr]
⭐️ #UK: £ 238,313 [₹ 2.40 cr]
⭐️ #Australia, #NZ [Fri] PHENOMENAL.@comScore pic.twitter.com/z5Q3EyW1sS
पहले दिन हिंदी वर्जन ने कमाए इतने करोड़
फिल्म ने ऑस्ट्रेलिया में बैटमैन के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए जबरदस्त कमाई की. बॉक्स ऑफिस इंडिया (Box Office India) की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन हिंदी वर्जन के जरिए 17-18 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. रिलीज से पहले फिल्म के हिंदी वर्जन के लिए 8 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग हुई थी. यह कोरोना काल के बाद पहले दिन सबसे अधिक कमाई करने के मामले में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की सूर्यवंशी (Sooryavanshi) के बाद दूसरे नंबर पर रही.
01:14 PM IST