Republic Day 2023: महिलाओं ने किया इंडियन नेवी और एयरफोर्स का नेतृत्व, अर्जुन टैंक-नाग और ब्रह्मोस मिसाइल की दिखी झलक
Republic Day 2023: भारतीय सेना की टुकड़ी में 61 कैवलरी की वर्दी में पहली टुकड़ी का नेतृत्व कैप्टन रायजादा शौर्य बाली ने किया. युद्धक टैंक अर्जुन, नाग मिसाइल सिस्टम और ब्रह्मोस मिसाइल सहित कई उपकरण देखने को मिले.
Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस 2023 परेड (republic day 2023 parade) का एक बड़ा आकर्षण भारतीय सेनाओं के मार्चिंग दस्ते और उनसे जुड़े सैन्य उपकरण रहे. सबसे खास यह रहा कि इस साल परेड में इंडियन नेवी (Indian Navy) और इंडियन एयरफोर्स (Indian Airforce) के मार्चिंग दस्तों का नेतृत्व महिला अधिकारियों ने किया. भारतीय सेना की टुकड़ी में 61 कैवलरी की वर्दी में पहली टुकड़ी का नेतृत्व कैप्टन रायजादा शौर्य बाली ने किया. न्यूज एजेंसी IANS की खबर के मुताबिक, गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day Parade 2023) में 61 कैवलरी दुनिया में एकमात्र सेवारत सक्रिय घुड़सवार कैवेलरी रेजिमेंट है, जिसमें सभी 'स्टेट हॉर्स यूनिट्स' का संयोजन है.
इन डिफेंस उपकरणों ने बिखेरा जलवा
खबर के मुताबिक, भारतीय सेना का प्रतिनिधित्व 61 कैवेलरी के एक माउंटेड कॉलम, नौ मैकेनाइज्ड कॉलम, छह मार्चिंग टुकड़ियों और आर्मी एविएशन कॉर्प्स के एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) द्वारा एक फ्लाई पास्ट द्वारा किया गया. गणतंत्र दिवस (Republic Day 2023)परेड में शामिल हुए मुख्य युद्धक टैंक अर्जुन, नाग मिसाइल सिस्टम (एनएएमआईएस), बीएमपी-2 एसएआरएटीएच का इन्फैंट्री कॉम्बैट व्हीकल, क्विक रिएक्शन फाइटिंग व्हीकल, के-9 वज्र-ट्रैक्ड सेल्फ-प्रोपेल्ड होवित्जर गन, ब्रह्मोस मिसाइल, 10 मीटर शॉर्ट स्पैन ब्रिज, मोबाइल माइक्रोवेव नोड और मैकेनाइज्ड कॉलम में मोबाइल नेटवर्क सेंटर और आकाश (नई पीढ़ी के उपकरण) मुख्य आकर्षण रहे.
सेना की कुल छह टुकड़ियों ने किया मार्च
झांकी में मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री रेजिमेंट, पंजाब रेजिमेंट, मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट, डोगरा रेजिमेंट, बिहार रेजिमेंट और गोरखा ब्रिगेड सहित सेना की कुल छह टुकड़ियां शानदार परेड करते हुए सलामी मंच से जब आगे बढ़ी, तो यह देखने लायक था. इस साल परेड का एक और आकर्षण पूर्व सैनिकों की झांकी रही, जिसका शीर्षक 'संकल्प के साथ भारत के अमृत काल की ओर' - एक वयोवृद्ध 'प्रतिबद्धता' था. सैनिकों की इस मौजूदगी ने पिछले 75 सालों में दिग्गजों के योगदान और 'अमृत काल' के दौरान भारत के भविष्य को आकार देने में उनकी पहल की एक झलक प्रदान की.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
भारतीय नौसेना दल में 144 युवा नाविक शामिल हुए. इसका नेतृत्व लेफ्टिनेंट कमांडर दिशा अमृत कंटिजेंट कमांडर कर रही थीं. मार्च (Republic Day Parade 2023) करने वाली टुकड़ी (Republic Day 2023) में पहली बार तीन महिलाएं और छह अग्निवीर शामिल हैं. इसके बाद नौसेना की झांकी रही, जिसे 'इंडियन नेवी - कॉम्बैट रेडी, क्रेडिबल, कोहेसिव एंड फ्यूचर प्रूफ' थीम पर डिजाइन किया गया है.
डोर्नियर विमान के महिला चालक दल को दिखाया गया
झांकी (Republic Day Parade 2023) में डोर्नियर विमान के महिला चालक दल को दिखाया गया, जो पिछले साल किए गए सभी महिला चालक दल की निगरानी को उजागर कर रहा था. झांकी का मुख्य भाग नौसेना की 'मेक इन इंडिया' पहल को प्रदर्शित कर रहा था. समुद्री कमांडो तैनात ध्रुव हेलीकॉप्टर के साथ नए स्वदेशी नीलगिरी वर्ग के जहाज का एक मॉडल भी यहां मौजूद रहा. किनारों पर स्वदेशी कलवारी कैटेगरी की पनडुब्बियों के मॉडल दर्शाए गए. झांकी का पिछला भाग आईडीईएक्स-स्प्रिंट चैलेंज के अंतर्गत स्वदेशी रूप से विकसित की जा रही स्वायत्त मानव रहित प्रणालियों के मॉडल प्रदर्शित कर रहा था.
एयरफोर्स की झांकी रही शानदार
स्क्वाड्रन लीडर सिंधु रेड्डी के नेतृत्व में भारतीय वायु सेना के दल में 144 वायु सैनिक और चार अधिकारी शामिल हुए. वायु सेना की झांकी, 'सीमाओं से परे भारतीय वायु सेना की शक्ति' विषय पर तैयार की गई है, जो एक घूमते हुए ग्लोब को प्रदर्शित कर रही थी. यहां लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस एमके-2, लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर 'प्रचंड', एयरबोर्न अर्ली वानिर्ंग एंड कंट्रोल एयरक्राफ्ट नेत्रा और सी-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट भी प्रदर्शित किए गए. झांकी (Republic Day Parade 2023) में लेजर डेजिग्नेशन उपकरण और विशेषज्ञ हथियारों के साथ लड़ाकू गियर में गरुड़ की एक टीम भी प्रदर्शित की गई.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:43 PM IST