ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म्स के विज्ञापनों पर सरकार सख्त, मीडिया के लिए गाइडलाइन जारी कर कही ये बात
Online Betting Advertisement: सूचना मंत्रालय ने प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया को ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म्स के विज्ञापनों पर रोक लगाने की सलाह दी है.
(Source: Pixabay)
(Source: Pixabay)
Online Betting Advertisement: ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म के विज्ञापनों को लेकर सरकार सख्त नजर आ रही है. सोमवार को सूचना और प्रसारण मंत्रालय (Information and Broadcasting Ministry) ने प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया को ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म (online betting platforms) के विज्ञापनों को न चलाने की सलाह दी है. मिनिस्ट्री ने कहा कि सट्टेबाजी और जुआ देश के अधिकांश हिस्सों में अवैध है और इससे कंज्यूमर्स के लिए बड़े पैमाने पर फाइनेंशियल, सोशल इकोनॉमिक खतरे पैदा हो जाते हैं.
कई मामले सामने आए
मिनिस्ट्री ने जनहित में एक एडवायजरी जारी कर कहा कि मीडिया संस्थानों से इन प्लेटफॉर्म्स (Betting Platforms) के विज्ञापनों से दूरी बनाने को कहा है. उसने बताया कि प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, सोशल और ऑनलाइन मीडिया में ऑनलाइन सट्टेबाजी वेबसाइटों / प्लेटफार्मों के कई विज्ञापनों के कई मामले सामने आए हैं.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मीडिया को दी ये सलाह
सूचना मंत्रालय ने प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म (Online Betting Platforms) के विज्ञापनों को प्रकाशित करने से बचने को कहा है. इसमें आगे ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म के मध्यस्थों और प्रकाशकों सहित ऑनलाइन और सोशल मीडिया को भारत में ऐसे विज्ञापनों को प्रदर्शित नहीं करने की सलाह दी है. इसके साथ ही ऐसे विज्ञापनों को भारतीय दर्शकों के लिए तैयार नहीं करने की सलाह दी है.
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सट्टेबाजी और जुआ, देश के अधिकांश हिस्सों में अवैध है. यह कंज्यूमर्स, विशेष रूप से युवाओं और बच्चों के लिए महत्वपूर्ण फाइनेंशियल और सोशल, इकोनॉमिक खतरा पैदा करते हैं.
05:09 PM IST