Reasi Terror Attack पर LG का बड़ा फैसला; मृतकों के परिवार के लिए मुआवजे का ऐलान, घायलों के लिए भी
Reasi Terror Attack: जम्मू-कश्मी में हुए आतंकी हमले पर नया अपडेट आया है. राज्य के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मृतकों और घायलों के लिए मुआवजा देने का ऐलान किया है. रियासी आतंकी हमले पर एक आधिकारिक प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रियासी जिले में एक बस पर आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए 10-10 लाख रुपये के मुआवजे को मंजूरी दे दी है.
Reasi Terror Attack: जम्मू-कश्मी में हुए आतंकी हमले पर नया अपडेट आया है. राज्य के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मृतकों और घायलों के लिए मुआवजा देने का ऐलान किया है. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मृतकों के परिवारजनों को 10 लाख रुपए और साथ में घायलों को भी मुआवजा देने की घोषणा की है. बता दें कि रविवार शाम को जम्मू कश्मीर के रियासी इलाके में एक आतंकी हमला हुआ था. तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई, जिसकी वजह से बस खाई में गिर गई.
LG ने दी मुआवजे को मंजूरी
रियासी आतंकी हमले पर एक आधिकारिक प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रियासी जिले में एक बस पर आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए 10-10 लाख रुपये के मुआवजे को मंजूरी दे दी है.
घायलों के लिए 50,000 रुपए मंजूर
प्रवक्ता ने कहा कि सिन्हा ने घायलों में से प्रत्येक के लिए 50,000 रुपये की मंजूरी भी दी है. रियासी जिले में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई और 41 अन्य घायल हो गए. शिव खोरी मंदिर से कटरा जा रही 53 सीटों वाली बस गोलियों की बौछार के बाद सड़क से उतर गई और पोनी क्षेत्र के टेरयाथ गांव के पास गहरी खाई में गिर गई.
प्रभावित लोंगो के लिए नियंत्रण कक्ष
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
प्रवक्ता ने कहा कि प्रभावित लोगों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए, जिला प्रशासन द्वारा एक नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. प्रवक्ता ने आगे बताया कि, आतंकी हमले के साजिशकर्ताओं को मार गिराने के प्रयास जारी हैं.
है
02:20 PM IST