नए रीयल एस्टेट प्रोजेक्ट में पुणे सबसे आगे, इन चार शहरों में बिके सबसे ज्यादा घर
Real estate : सालाना आधार पर ट्रेंड को देखें तो एमएमआर और पुणे ने इस साल काफी सपोर्ट किया. एमएमआर में करीब 81000 घरों की बिक्री हुई, वहीं पुणे में 41000 घरों की बिक्री हुई.
देश के सात बड़े शहरों में इस वक्त करीब 6.50 लाख बिना बिके घर हैं. (रॉयटर्स)
देश के सात बड़े शहरों में इस वक्त करीब 6.50 लाख बिना बिके घर हैं. (रॉयटर्स)
लगातार बिक्री में भारी सुस्ती की मार झेल रहे रीयल एस्टेट (real estate) सेक्टर के लिए राहत भरी खबर है. पिछले साल के मुकाबले इस साल घर-फ्लैट की बिक्री बढ़ी है. साथ ही नए प्रोजेक्ट की लॉन्चिंग में भी बढ़ोतरी हुई है. एनॉरॉक की दूसरी छमाही रिपोर्ट में यह बात निकलकर आई है. रिपोर्ट में पाया गया है कि साल 2019 रीयल सेक्टर के लिए काफी एक्टिव साल रहा. इस साल करीब 2.61 लाख यूनिट घरों की बिक्री हुई. यह वर्ष 2018 के मुकाबले करीब 5 प्रतिशत अधिक है. इस सेक्टर के लिए यह संकेत मिलना कि अब घर बिक रहे हैं, मार्केट में एक पॉजिटिव मैसेज गया है.
एनॉरॉक के वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च) वीरेंद्र जोशी कहते हैं कि वर्ष 2018 में 2.48 लाख यूनिट घरों की बिक्री हुई थी. उन्होंने बताया कि चार शहरों - नेशनल कैपिटल रीजन (NCR), मुंबई मेट्रोपॉलिटल रीजन (MMR), पुणे और बेंगलुरु में इस साल घरों की काफी बिक्री हुई. करीब 84 प्रतिशत घरों की बिक्री इन्हीं चारों शहरों में हुई.
सालाना आधार पर ट्रेंड को देखें तो एमएमआर और पुणे ने इस साल काफी सपोर्ट किया. एमएमआर में करीब 81000 घरों की बिक्री हुई, वहीं पुणे में 41000 घरों की बिक्री हुई. एमएमआर में सालाना आधार पर 22 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है और पुणे में 18 प्रतिशत की सालाना बढ़ोतरी हुई है.
पटरी पर लौट रहा रियल एस्टेट सेक्टर! देश के टॉप-7 शहरों में पिछले साल के मुकाबले बढ़ी घरों की बिक्री- एनॉरॉक H2 रिपोर्ट#Anarock @ANAROCK pic.twitter.com/55E6zyUPR7
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 28, 2019
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस साल बेंगलुरु और हैदराबाद में घरों की बिक्री में कमी देखी गई. रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया में सुस्ती का असर इन दोनों शहरों पर देखा गया, क्योंकि वर्ल्ड इकोनॉमी प्रभावित होने पर आईटी सेक्टर प्रभावित होता है और ये दोनों शहर आईटी सिटी हैं. नए लॉन्च किए प्रोजेक्ट की बात करें तो यह साल काफी अच्छा रहा है. करीब 2.37 लाख घरों की न्यू लॉन्चिंग की गई है. यह वर्ष 2018 के मुकाबले करीब 21 प्रतिशत की बढ़ोतरी है. पुणे इकलौता ऐसा शहर रहा जहां नए प्रोजेक्ट में वर्ष 2018 के मुकाबले इस साल में 90 प्रतिशत की तेजी आई है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
बिना बिके घरों में इस साल चार प्रतिशत से कम हुई है. देश के सात बड़े शहरों में इस वक्त करीब 6.50 लाख बिना बिके घर हैं. एनॉरॉक का मानना है कि वर्ष 2020 में रीयल एस्टेट सेक्टर कैसा रहेगा यह आने वाले बजट में किए गए प्रावधानों पर भी निर्भर करेगा. उम्मीद है कि वर्ष 2020 में घरों की बिक्री में और सुधार देखने को मिलेगा.
09:22 AM IST