Rajya Sabha Elections: डॉ. सुभाष चंद्रा ने राज्यसभा के लिए भरा नामांकन, राजस्थान से होंगे BJP समर्थित प्रत्याशी
Rajya Sabha Elections: डॉक्टर सुभाष चंद्रा (Dr Subhash Chandra) वर्तमान में हरियाणा से निर्दलीय राज्यसभा सदस्य हैं. उनका कार्यकाल एक अगस्त 2022 को पूरा होने जा रहा है.
Rajya Sabha Elections: राजस्थान की 4 सीटों पर होने वाले राज्यसभा चुनावों के लिए बीजेपी (BJP) ने एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन डॉ. सुभाष चंद्रा ( Dr. Subhash Chandra) का समर्थन किया है. राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनिया ने इसका ऐलान कर दिया है. डॉक्टर सुभाष चंद्रा (Dr Subhash Chandra) ने मंगलवार को नामांकन दाखिल किया. राज्यसभा चुनाव के लिए आज नामाकंन दाखिल करने की आखिरी तारीख है जिसके लिए सुभाष चंद्रा जयपुर पहुंच थे. उन्होंने मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में श्रीगणेश का आशीर्वाद लिया. इसके बाद नामांकन दाखिल किया.
माना जा रहा है कि सुभाष चंद्रा को चुनाव में बीटीपी और माकपा विधायकों का भी समर्थन मिल सकता है. बीजेपी (BJP) के विधायकों की संख्याबल के हिसाब से एक सीट पर जीत तय मानी जा रही थी. वहीं अब दो प्रत्याशी उतारने से दोनों ही दल की तरफ से अपने विधायकों की बाड़ेबंदी करना तय माना जा रहा है.
हरियाणा से निर्दलीय राज्यसभा सदस्य हैं डॉ. सुभाष चंद्रा
डॉक्टर सुभाष चंद्रा (Dr Subhash Chandra) फिलहाल में हरियाणा से निर्दलीय राज्यसभा सदस्य हैं. उनका कार्यकाल एक अगस्त 2022 को पूरा होने जा रहा है. नामांकन दाखिल करने से पहले सुभाष चंद्रा ने राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने विधानसभा लॉबी में मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने वसुंधरा राजे के अलावा बीजेपी प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के साथ रणनीति पर चर्चा की. इसके अलावा डॉ. चंद्रा ने विधानसभा में बीजेपी विधायकों से भी मुलाकात की.
राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस-बीजेपी ने इन्हें बनाया उम्मीदवार
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
राजस्थान से राज्यसभा की चार सीटों पर 10 जून को होने वाले चुनाव के लिए कांग्रेस (Congress) ने मुकुल वासनिक, प्रमोद तिवारी और रणदीप सिंह सुरजेवाला को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पूर्व मंत्री घनश्याम तिवाड़ी (Ghanshyam Tiwari) को मैदान में उतारा है.
10 जून को 15 राज्यों की 57 राज्यसभा सीटों पर चुनाव
बता दें कि 15 राज्यों की 57 राज्यसभा सीटों के लिए 10 जून को चुनाव होगा. इसमें सबसे ज्यादा सीटें उत्तर प्रदेश की हैं, जहां 11 सीटों के लिए चुनाव होना है. इसके अलावा महाराष्ट्र और तमिलनाडु की 6-6 सीटों पर, जबकि बिहार की 5 सीटों पर चुनाव होंगे. इसके अलावा आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और राजस्थान की 4-4, ओडिशा और मध्य प्रदेश की 3-3, झारखंड, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, हरियाणा और पंजाब की 2-2 और उत्तराखंड की एक सीट पर चुनाव होना है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:41 PM IST