IPL 2022: दिल्ली के लिए करो या मरो का मुकाबला, ऐसे देखें लाइव मैच, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन
IPL 2022, Match 58, RR vs DC Playing 11: राजस्थान के 11 मैच में 7 जीत के साथ 14 अंक हैं. वहीं, दिल्ली के भी इतने ही मुकाबलों से 10 अंक हैं.
ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन. (पीटीआई फोटो)
ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन. (पीटीआई फोटो)
IPL 2022, Match 58, RR vs DC Playing 11: राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स (Rajasthan Royals vs Delhi Capitals) के बीच बुधवार को मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडिय़म में एक रोमांचक मुकाबला खेला जाना है. राजस्थान के 11 मैच में 7 जीत के साथ 14 अंक हैं. वहीं, दिल्ली के भी इतने ही मुकाबलों से 10 अंक हैं. दिल्ली के लिए प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है.
पिछले मैच में मिली हार को भुलाकर दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल प्लेआफ की दौड़ में बने रहने के लिए राजस्थान रॉयल्स को हराने के इरादे से उतरेगी जबकि रॉयल्स जीत की लय को कायम रखना चाहेंगे. सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के दिल्ली के समान ही दस अंक है. दिल्ली के गेंदबाजों में कुलदीप यादव ने विकेट लिये हैं लेकिन पिछले दो मैचों में वह काफी महंगे रहे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
फॉर्म में नहीं दिल्ली के बल्लेबाज
तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्किया की वापसी से बहुत फर्क नहीं पड़ा क्योंकि वह पिछले सत्रों का प्रदर्शन दोहरा नहीं सके. खलील अहमद जरूर किफायती रहे और अक्षर पटेल ने अच्छी गेंदबाजी की. बल्लेबाजी में डेविड वॉर्नर के बल्ले से रन निकले लेकिन उन्हें सलामी जोड़ीदारों से मदद नहीं मिली. दिल्ली पृथ्वी शॉ से लेकर मनदीप सिंह और श्रीकर भरत को आजमा चुकी है लेकिन वॉर्नर का सही सलामी जोड़ीदार उसे नहीं मिला.
ऐसे देख सकते हैं लाइव मैच
मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडिमय में शाम साढ़े सात बजे से यह मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports) पर देख सकेंगे. राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar के अलावा Jio TV पर उपलब्ध रहेगी. इसके अलावा आप दोनों टीमों के ट्विटर हैंडल पर जाकर भी मैच का अपडेट पा सकते हैं.
ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, जिमी नीशम/रासी वैन डेर डूसन, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल और कुलदीप सेन.
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर, केएस भारत, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, खलील अहमद, एनरिक नॉर्टजे.
04:28 PM IST