आम की मिठास पर भारी पड़ रही है मौसम की आंख-मिचौली, इस बार महंगे हो सकते हैं आम
पिछले एक महीने से जारी मौसम की आंख-मिचौली ने आम की बागवानी करने वाले किसानों की चिंता बढ़ा दी है.
अमराई में बौर तो बहुत अच्छी आई है, लेकिन बेमौसम की बारिश ने चिंता बढ़ा दी है (फोटो- Pixabay).
अमराई में बौर तो बहुत अच्छी आई है, लेकिन बेमौसम की बारिश ने चिंता बढ़ा दी है (फोटो- Pixabay).
पिछले एक महीने से जारी मौसम की आंख-मिचौली ने आम की बागवानी करने वाले किसानों की चिंता बढ़ा दी है. व्यापारियों का कहना है कि शुरुआत में लग रहा था कि इस साल फसल बहुत अच्छी होगी, लेकिन बीते दिनों हुई बारिश ने फसल को नुकसान पहुंचाया है. नमी बढ़ जाने से बौर में रोग लगने की आशंका है. उनका कहना है कि अगले कुछ दिनों में बारिश नहीं हुई तो दवा के छिड़काव से फसल को बचा लिया जाएगा, लेकिन अगर बारिश हो गई तो किसानों को काफी नुकसान हो जाएगा.
मलिहाबाद के आम किसान करिमुल्ला खान ने बताया, 'इस बार अमराई में बौर तो बहुत अच्छी आई है, लेकिन बेमौसम की बारिश ने चिंता बढ़ा दी है. आगे अगर और बारिश हुई तो फसल को काफी नुकसान होगा. हवा में नमी बढ़ जाने से दवा का छिड़काव भी नहीं हो पाएगा और फसल रोग की भेंट चढ़ जाएगी.' उन्होंने बताया कि बीते दिनों हुई बारिश से पहले ही फसल को थोड़ा-बहुत नुकसान हो चुका है.
महंगे हो जाएंगे आम
करिमुल्ला खान ने बताया कि अभी तक की बारिश से हुई नुकसान की भरपाई तो हो जाएगी, लेकिन अगर इसके बाद बारिश हुई तो इसका सीधा असर पैदावार और आम की क्वालिटी पर होगा. आम पर धब्बे पड़ सकते हैं. ऐसे में फ्रेश आम के लिए पिछली बार के मुकाबले 20% तक ज्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है.
04:36 PM IST