बिहार में बारिश और बाढ़ का कहर, Ret Alert जारी, स्कूल-कॉलेज बंद
Bihar में मौसम विभाग ने बिहार में अगले 24 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. यहां 15 जिलों में रेड अलर्ट तो 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
बिहार ज्यादातर जिलों में अगले दो दिन तक स्कूल-कॉलेज बंद रखने का ऐलान किया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद हालात पर नजर रखे हुए हैं.
बिहार ज्यादातर जिलों में अगले दो दिन तक स्कूल-कॉलेज बंद रखने का ऐलान किया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद हालात पर नजर रखे हुए हैं.
बिहार (Bihar) के कई जिलों में लगातार बारिश (Rain) हो रही है. तेज बारिश और बाढ़ (Flood) के चलते राज्य के तमाम इंतजाम चौपट हो गए हैं. मौसम विभाग (Weather Department) ने राज्य के 15 जिलों में रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया गया है. यहां अगले 24 घंटे लगातार बारिश होने की संभावना जताई गई है. सूबे के ज्यादातर जिलों में अगले दो दिन तक स्कूल-कॉलेज बंद रखने का ऐलान किया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) खुद हालात पर नजर रखे हुए हैं.
देश के कई जिलों में अभी भी बाढ़ (Floods) और बारिश से हालात खराब हैं. इसमें सबसे ज्यादा प्रभावित बिहार (Bihar) है. मौसम विभाग ने बिहार में अगले 24 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. यहां 15 जिलों में रेड अलर्ट तो 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है.
अलर्ट को देखते हुए इन जिलों में दो दिनों के लिए स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों की छुट्टी कर दी गई है. बिहार आने-जाने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ा है तो कई ट्रेन के रूट में बदलाव किया गया है. NDRF और सेना को राहत कामों में लगाया हुआ है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सबसे बुरा हाल राजधानी पटना (Patna) का है जहां पर सड़के नहरें बनी हुई हैं. अस्पताल तालाब बने हुए हैं. गंगा नदी लगातार उफान पर बह रही है जिससे बिहार ही नहीं यूपी के कई जिलों में भी बाढ़ आई हुई है.
पटना का नालंदा मेडिकल कॉलेज (NMCH) तालाब बन गया है. NMCH के इमरजेंसी वार्ड, महिला बार्ड और पुरुष वार्ड समेत कई वार्ड में बारिस का पानी घुस गया है. आलम ये है कि वार्डों में मछलियां तैरती हुई देखी जा सकती हैं. आईसीयू वार्ड के मरीजों को पटना मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
पटना (Patna Rains) के कई शोरूम और दुकानों में पानी भरने के कारण बड़ा नुकसान हुआ है.
बिहार के पटना, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, बांका, समस्तीपुर, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, दरभंगा, भागलपुर, खगड़िया, कटिहार और वैशाली जिले में रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने कहा है कि इन जिलों में 21 सेंटीमीटर तक बारिश हो सकती है. लोगों को अपने घरों में रहने की सलाह दी गई है.
देखें ज़ी बिजनेस लाइव टीवी
मुंगेर में शक्तिपीठ चंडिका के गर्भगृह और मंदिर के कई फुट पानी भर गया है. बाढ़ के कारण मंदिर का ताला लगा दिया है.
09:32 AM IST