पूर्वांचल एक्सप्रेस वे परियोजना में आएगी तेजी, ये बैंक देगा 1000 हजार करोड़
उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को तय किया कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे परियोजना के वित्त पोषण के लिए कॉरपोरेशन बैंक को पंजाब नेशनल बैंक की अगुवाई वाले कंसोर्टियम का हिस्सा बनाया जाएगा. कॉरपोरेशन बैंक परियोजना के लिये 1,000 करोड़ रुपये का ऋण उपलब्ध करायेगा.
पूर्वांचल एक्सप्रेस के लिए ये बैंक उपलब्ध कराएगा पैसे (फाइल फोटो)
पूर्वांचल एक्सप्रेस के लिए ये बैंक उपलब्ध कराएगा पैसे (फाइल फोटो)
उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को तय किया कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे परियोजना के वित्त पोषण के लिए कॉरपोरेशन बैंक को पंजाब नेशनल बैंक की अगुवाई वाले कंसोर्टियम का हिस्सा बनाया जाएगा. कॉरपोरेशन बैंक परियोजना के लिये 1,000 करोड़ रुपये का ऋण उपलब्ध करायेगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में उक्त फैसला किया गया.
कॉरपोरेशन बैंक उपलब्ध कराएगा पैसे
बैठक के बाद कैबिनेट के फैसलों की जानकारी राज्य सरकार के प्रवक्ता एवं उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा और स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने दी. सिंह ने कहा, 'पूर्वांचल एक्सप्रेसवे परियोजना के वित्तपोषण के लिए कॉरपोरेशन बैंक को पंजाब नेशनल बैंक की अगुवाई वाले कंसोर्टियम का हिस्सा बनाया जाएगा.
परियोजना के लिए जुटाए जाएंगे 8,800 करोड़ रुपये
उन्होंने कहा, 'विजया बैंक द्वारा दिये जा रहे 1,000 करोड़ रूपये के ऋण को बैंक आफ बडौदा द्वारा दिया माना जाएगा. कॉरपोरेशन बैंक परियोजना के लिए 1,000 करोड़ रुपये ऋण देगा. सिंह ने बताया कि इस तरह अब परियोजना में कंसोर्टियम द्वारा कुल 8,800 करोड़ रुपये का वित्तपोषण होगा जो पहले 7,800 करोड़ रुपये था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कई अन्य योजनाओं की रुपरेखा तय हुई
शर्मा ने बताया कि राज्य मंत्रिपरिषद ने एक अन्य फैसले में तय किया कि मुख्यमंत्री आवास योजना - ग्रामीण की धनराशि पात्र व्यक्तियों को तेजी से उपलब्ध कराने के लिए अब पीएफएमएस (पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम) लिंक्ड स्टेट नोडल एकाउंट से धनराशि सीधे योजना के लाभार्थियों के बैंक खातों में भेजी जाएगी. सिंह ने बताया कि राज्य कैबिनेट ने फैसला किया कि प्रदेश का सूचना विभाग अब राजकीय प्रेस के साथ साथ निजी प्रिंटिंग प्रेस से भी छपायी का कार्य करा सकेगा. गुणवत्ता और मूल्य के आधार पर राजकीय प्रेस को वरीयता दी जाएगी.
04:54 PM IST