पंजाब, महाराष्ट्र और तमिलनाडु समेत कई राज्यों ने लॉकडाउन बढ़ाया, नए नियम जारी
महाराष्ट्र, पंजाब, तमिलनाडु और झारखंड ने अपने यहां लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ाने का ऐलान किया है.
पंजाब के बाद महाराष्ट्र सरकार ने भी राज्य में लॉकडाउन की मियाद बढ़ा दी है.
पंजाब के बाद महाराष्ट्र सरकार ने भी राज्य में लॉकडाउन की मियाद बढ़ा दी है.
महाराष्ट्र, पजांब, झारखंड समेत कई राज्यों ने अपने यहां लॉकडाउन को बढ़ाकर 31 मई तक करने का ऐलान किया है. राज्य सरकारों ने लॉकडाउन 4.0 के नए नियम भी जारी कर दिए हैं. लॉकडाउन के इस चरण में नियमों में काफी छूट दी गई है.
महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने लॉकडाउन (Lockdown) बढ़ाने को लेकर औपचारिक ऐलान कर दिया है. राज्य में 31 मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. पंजाब के बाद महाराष्ट्र सरकार ने भी राज्य में लॉकडाउन की मियाद बढ़ा दी है. हालांकि राज्य सरकार ने कई दिन पहले ही लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत दे दिए थे, लेकिन इसका औपचारिक ऐलान आज किया गया.
बता दें कि आज लॉकडाउन 3.0 की मियाद पूरी हो रही है और कोरोना वायरस (Coronavirus) के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए यह पहले से ही लगभग तय था कि लॉकडाउन 4.0 आ सकता है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में लॉकडाउन 4.0 का जिक्र किया था.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
राज्य सरकार ने कहा है कि महाराष्ट्र में कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन पर सख्ती से अमल किया जाएगा. उद्योग चरणबद्ध तरीके से शुरू होंगे.
Update
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) May 17, 2020
Lockdown extension in the entire State of Maharashtra till midnight of 31st May 2020 pic.twitter.com/4D2lDzxGRO
उधर, कोरोना की रोकथाम के लिए बीएमसी सख्त हो गई है. बीएमसी ने कहा है कि कटेंनमेंट जोन की सील इमारतों में कानून उल्लंघन करने पर सोसायटी के अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
मुंबई के माटुंगा, सायन, दादर और वडाला में नया नियम लागू हो चुका है. बीएमसी का कहना है कि नियमों का पालन कराना हाउसिंग सोसाइटियों पर है क्योंकि महामारी के दौरान पुलिस पूरे शहर को चौबीसों घंटे निगरानी नहीं रख सकती है.
महाराष्ट्र में अब तक कोरोना संक्रमण के 30 हजार 706 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 1,135 लोगों की मौत हो चुकी है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
पंजाब में भी 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह ने कहा है कि राज्य में लॉकडाउन 31 मई तक जारी रहेगा, हालांकि राज्य सरकार कल, सोमवार से कर्फ्यू की पाबंदियां हटा लेगी. मुख्यमंत्री ने सोमवार से पब्लिक ट्रांसपोर्ट में भी कुछ जगहों पर छूट देने की बात कही है.
महाराष्ट्र और पंजाब के साथ तमिलनाडु और झारखंड ने भी अपने यहां लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ाने का ऐलान किया है.
04:48 PM IST