15 जुलाई को वाराणसी पहुंचेगे पीएम नरेंद्र मोदी, 1500 करोड़ की लागत से बने कई प्रोजेक्टस का करेंगे उद्घाटन
Prime Minister Narendra Modi: इस यात्रा के दौरान नरेंद्र मोदी 1500 करोड़ रुपये से अधिक की कई कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखेंगे.
करीब 8 महीने बाद अपने संसदीय क्षेत्र में एंट्री करेंगे पीएम मोदी. (फाइल फोटो)
करीब 8 महीने बाद अपने संसदीय क्षेत्र में एंट्री करेंगे पीएम मोदी. (फाइल फोटो)
Prime Minister Narendra Modi visit Varanasi on 15th July: अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जुलाई को दौरा करेंगे. इस यात्रा के दौरान नरेंद्र मोदी 1500 करोड़ रुपये से अधिक की कई कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखेंगे. प्रधानमंत्री ऑफिस से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक पीएम मोदी सुबह करीब 11 बजे बीएचयू में 100 बेड की एमसीएच विंग, गोदौलिया में मल्टी लेवल पार्किंग, गंगा नदी पर पर्यटन विकास के लिए रो-रो वेसल और थ्री लेन समेत विभिन्न सार्वजनिक परियोजनाओं और कार्यों का उद्घाटन करेंगे.
इसके बाद वाराणसी गाजीपुर हाईवे पर फ्लाईओवर ब्रिज. लगभग ₹744 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण किया जाएगा. प्रधानमंत्री करीब 839 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं और सार्वजनिक कार्यों की आधारशिला भी रखेंगे. पीएमओ ने कहा कि इनमें सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (CIPET) का सेंटर फॉर स्किल एंड टेक्निकल सपोर्ट, जल जीवन मिशन के तहत 143 ग्रामीण परियोजनाएं और करखियांव में आम और सब्जी एकीकृत पैक हाउस शामिल हैं.
Prime Minister Narendra Modi will visit Varanasi on 15th July 2021. He will inaugurate and lay the foundation stone of multiple development projects during the visit: Prime Minister's Office (PMO) pic.twitter.com/Pd1gh7Ihdc
— ANI (@ANI) July 13, 2021
विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी की तैयारी हुई तेज
पीएम नरेंद्र मोदी 15 जुलाई को ही दोपहर करीब 2 बजे वे मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विंग, बीएचयू का निरीक्षण करेंगे. वह वहां कोरोना की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचेगे. पीएम मोदी अगले 100 दिनों में अलग अलग परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए यूपी के कई और इलाकों का दौरा कर सकते हैं. अगले साल उत्तर-प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा भाजपा के कई और नेताओं ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है.
करीब 8 महीने बाद अपने संसदीय क्षेत्र में एंट्री करेंगे पीएम मोदी
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
बता दें कि पीएम मोदी करीब 8 महीने बाद 15 जुलाई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं. वाराणसी में वह करीब पांच से छह घंटे गुजारेंगे. ऐसे में राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी ने खुद पीएम के दौरे से पहले उन जगहों का जायजा लिया जहां नरेंद्र मोदी पहुंचने वाले हैं. इस दौरे की तैयारियों की समीक्षा की जा रही है. वाराणसी दौरे में शामिल होने जापान के एंबेसडर भी शामिल होंगे. ऐसे में कार्यक्रम के दौरान कोविड के सभी प्रोटोकॉल पर भी विशेष ध्यान रखा जाएगा.
08:29 PM IST