मोदी सरकार का सपना: हर घर में होगी टीवी सेट, भारत बनेगा सबसे ज्यादा टेलीविजन वाला देश
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि भारत जल्द ही दुनिया में सबसे अधिक टेलीविजन वाला देश बन जाएगा, जहां प्रत्येक घर में टीवी सेट होगा. उन्होंने कहा, 'एक नया सपना है कि आने वाले वर्षों में प्रत्येक घर में टेलीविजन हो. इस समय भारत में करीब 25 करोड़ परिवार हैं, जिनमें से 18 करोड़ के पास टीवी सेट है. अभी भी 7 करोड़ परिवार ऐसे हैं, जिनके पास टीवी नहीं है.'
इस समय भारत में करीब 18 करोड़ परिवारों के पास टीवी सेट है (फोटो- Pixabay).
इस समय भारत में करीब 18 करोड़ परिवारों के पास टीवी सेट है (फोटो- Pixabay).