Ayushman Card Eligibility: आयुष्मान कार्ड आप बनवा सकते हैं या नहीं? ऐसे चेक करें पात्रता
अगर आप भी आयुष्मान भारत योजना के तहत हेल्थ कवर लेना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए अपनी पात्रता चेक करनी होगी. यहां जानिए आयुष्मान भारत स्कीम के लिए आप अपनी पात्रता को कैसे चेक कर सकते हैं.
Ayushman Bharat Yojana Eligibility: भारत सरकार देश के नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए कई तरह की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाएं चलाती है. इन्हीं स्कीम्स में से एक है प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, जिसे आयुष्मान भारत के नाम से जाना जाता है. इस स्कीम में 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है. अगर आप भी आयुष्मान भारत योजना के तहत हेल्थ कवर लेना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए अपनी पात्रता चेक करनी होगी. यहां जानिए आयुष्मान भारत स्कीम के लिए आप अपनी पात्रता को कैसे चेक कर सकते हैं.
ऐसे चेक करें पात्रता
सबसे पहले PMJAY की आधिकारिक वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ पर जाएं. होमपेज पर 'Am I Eligible' का विकल्प देखें. ये आपको टॉप मेन्यू में ही दिख जाएगा. इसके पहले प्रश्नचिह्न (?) का निशान भी बना होता है, इस पर क्लिक करें.
क्लिक करते ही आपके सामने लॉग इन पेज खुल जाएगा. इसमें आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा. पास में लिखे कैप्चा कोड को डालकर ओटीपी जेनरेट करें. आपके मोबाइल पर जो ओटीपी आएगा, उसे देखकर निर्धारित खाने में डाल दीजिए. मोबाइल OTP वेरिफाई करने के बाद आपको राज्य चुनना होगा. आप जिस राज्य में रहते हैं, उसे चुन लीजिए.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
राज्य चुनने के बाद आपको कैटेगरी चुननी होगी. आप उस कैटेगरी को चुनें जिसके जरिए आप अपना नाम चेक करना चाहते हैं. कुछ राज्य सिर्फ राशन कार्ड नंबर से चेक करने की सुविधा देते हैं, तो कुछ राज्य नाम या परिवार संख्या के हिसाब से लिस्ट देखने की सुविधा देते हैं. वहीं कुछ राज्यों में मोबाइल नंबर, राशन कार्ड और अपने नाम से सर्च करने के विकल्प मिलते हैं. आप अपने राज्य के दिए ऑप्शन में से किसी एक को चुनें.
इसके बाद सर्च करने पर आपको ये पता चल जाएगा कि आप इस योजना का लाभ लेने के पात्र हैं या नहीं. अगर आपका नाम आयुष्मान भारत योजना की लिस्ट में शामिल नहीं है तो सर्च रिजल्ट वाले बॉक्स में No Result Found लिखकर आ जाएगा.
इसके अलावा दूसरा तरीका है कि आप अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र के जरिए सभी जरूरी दस्तावेज उपलब्ध कराकर आयुष्मान भारत योजना के लिए अपनी पात्रता को जांच सकते हैं.
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
अगर आप इस योजना के पात्र हैं तो आपको इसके लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन के लिए आपको अपने नजदीकी अटल सेवा केंद्र या जन सेवा केंद्र में जाना होगा और अपने सभी मूल दस्तावेजों की छाया प्रति/फोटोकॉपी जमा करानी होगी. इसके बाद जन सेवा केंद्र की ओर से उन छायाप्रति का असली दस्तावेजों से सत्यापन करना होगा. इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जाएगा. रजिस्ट्रेशन के 10 से 15 दिनों के बाद आपको जन सेवा केन्द्र द्वारा गोल्डन कार्ड मिलेगा. इसके बाद आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं.
04:45 PM IST