PM Modi आज करेंगे उत्तराखंड का दौरा, 4200 करोड़ की देंगे सौगात, पार्वती कुंड और जागेश्वर धाम में करेंगे पूजा-अर्चना
पीएम नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे. इसको लेकर पीएम मोदी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है. जानिए उनके कार्यक्रम का शेड्यूल.
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज 12 अक्टूबर गुरुवार को उत्तराखंड का दौरा करेंगे. इस बीच वो पिथौरागढ़ जिले में करीब 4200 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और उद्घाटन करेंगे. इस बीच वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे और गुंजी गांव में लोगों से संवाद भी करेंगे. साथ ही पार्वती कुंड और जागेश्वर धाम में दर्शन और पूजन भी करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी ने इसको लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट भी शेयर किया है.
पीएम ने अपनी पोस्ट में लिखा है- 'देवभूमि उत्तराखंड के जन-जन के कल्याण और राज्य के तेज विकास के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है. इसे और गति देने के लिए पिथौरागढ़ में कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करूंगा. यहां के गुंजी गांव में लोगों से संवाद का सुअवसर भी मिलेगा. अपने इस दौरे में आध्यात्मिक महत्त्व के पार्वती कुंड और जागेश्वर धाम में दर्शन और पूजन की भी उत्सुकता से प्रतीक्षा है.'
देवभूमि उत्तराखंड के जन-जन के कल्याण और राज्य के तेज विकास के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। इसे और गति देने के लिए पिथौरागढ़ में कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करूंगा। यहां के गुंजी गांव में लोगों से संवाद का सुअवसर भी मिलेगा। अपने इस दौरे में आध्यात्मिक महत्त्व के…
— Narendra Modi (@narendramodi) October 12, 2023
ये है पीएम मोदी के कार्यक्रम का शेड्यूल
पीएम सुबह करीब 8:30 बजे पिथौरागढ़ जिले के जोलिंगकोंग पहुंचेंगे, जहां वे पार्वती कुंड में पूजा और दर्शन करेंगे. इसके बाद आदि कैलाश पर्वत के दर्शन करेंगे और यहां ध्यान लगाएंगे. बता दें नरेंद्र मोदी देश के पहले PM हैं, जो उत्तराखंड से लगी भारत-चीन सीमा पर आदि कैलाश पर्वत के दर्शन करेंगे.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
इसके बाद PM पिथौरागढ़ में एक जनसभा करेंगे. पीएम सुबह करीब 9:30 बजे पिथौरागढ़ जिले के गुंजी गांव जाएंगे और यहां वे स्थानीय लोगों से बातचीत करेंगे. इसके अलावा पीएम स्थानीय कला और उत्पादों पर आधारित एक प्रदर्शनी में भी हिस्सा लेंगे. साथ ही भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) और सीमा सड़क संगठन (BRO) के कर्मियों से बातचीत करेंगे.
दोपहर करीब 12 बजे पीएम जागेश्वर, जिला अल्मोड़ा जाएंगे और जागेश्वर धाम में दर्शन करेंगे. इसके बाद 2:30 बजे पीएम पिथौरागढ़ पहुंचेंगे, यहां वे ग्रामीण विकास, सड़क, बिजली, सिंचाई, पेयजल, बागवानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन जैसे क्षेत्रों से जुड़ी करीब 4200 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और करेंगे.
उत्तराखंड के सीएम ने भी किया ट्वीट
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी पीएम के उत्तराखंड विजिट को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा 'आदरणीय प्रधानमंत्री जी समस्त प्रदेशवासियों की ओर से आपके देवभूमि उत्तराखण्ड आगमन पर स्वागत और अभिनंदन करता हूं. आपके कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में प्रदेश में रोड, रेल और रोपवे निर्माण के माध्यम से धार्मिक, आध्यात्मिक और साहसिक पर्यटन को नया आयाम प्राप्त हो रहा है. आपके विजन के अनुरूप हमारी सरकार राज्य के सर्वांगीण और सर्वस्पर्शी विकास हेतु निरंतर कार्य कर रही है. उत्तराखण्ड के प्रति विशेष लगाव हेतु आपका सहृदय आभार!'
आदरणीय प्रधानमंत्री जी समस्त प्रदेशवासियों की ओर से आपके देवभूमि उत्तराखण्ड आगमन पर स्वागत और अभिनंदन करता हूं। आपके कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में प्रदेश में रोड, रेल और रोपवे निर्माण के माध्यम से धार्मिक, आध्यात्मिक और साहसिक पर्यटन को नया आयाम प्राप्त हो रहा है। आपके विजन के… https://t.co/ylOH3IcJBt
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 12, 2023
08:34 AM IST