PM Narendra Modi Birthday 2022: पीएम मोदी के 5 वो फैसले जो सालों तक नहीं भूल पाएंगे लोग
पीएम मोदी के कार्यकाल को आठ साल हो गए हैं. इन आठ सालों उन्होंने दुनियाभर में एक सशक्त लीडर के तौर पर खुद की छवि बनाई है. आठ सालों के कार्यकाल में पीएम नरेंद्र मोदी ने ऐसे कई फैसले लिए हैं, जो लोग सालों तक नहीं भूल पाएंगे.
पीएम मोदी के 5 वो फैसले जो सालों तक नहीं भूल पाएंगे लोग (Zee Biz)
पीएम मोदी के 5 वो फैसले जो सालों तक नहीं भूल पाएंगे लोग (Zee Biz)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) आज 17 सितंबर को अपना 72वां जन्मदिन (PM Modi Birthday) मना रहे हैं. इस मौके पर आज देशभर में कई जगहों पर भव्य आयोजन होंगे. कहीं रक्तदान का आयोजन होगा तो कहीं 56 इंच की थाली लॉन्च होगी. वहीं पीएम मोदी सरकार की बात करें तो उनके कार्यकाल को आठ साल हो गए हैं. इन आठ सालों उन्होंने दुनियाभर में एक सशक्त लीडर के तौर पर खुद की छवि बनाई है. आठ सालों के कार्यकाल में पीएम नरेंद्र मोदी ने ऐसे कई फैसले लिए हैं, जो लोग सालों तक नहीं भूल पाएंगे. आज उनके जन्मदिन के मौके पर आपको बताते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पांच बड़े फैसलों के बारे में.
जन धन योजना
गरीब तबके के लोगों को बैंकिंग से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2014 में प्रधानमंत्री जन धन योजना को लॉन्च किया था. योजना के अंतर्गत देश के गरीब लोग जीरो बैलेंस से अपना खाता खुलवा सकते हैं. इसमें उन्हें एटीएम कार्ड के अलावा ओवरड्राफ्ट सुविधा भी मिलती है. इस योजना के शुरू होने के बाद करोड़ों लोगों ने अपना खाता खुलवाया.
नोटबंदी
8 सितंबर 2016 की वो शाम शायद ही कोई भूल पाएगा, जब प्रधानमंत्री ने 500 और 1000 के नोटों को अचानक वापस लेने का फैसला किया था. इसके बाद इन्हें बैंक में जमा करने की छूट दी गई. पीएम मोदी का ये फैसला नकली नोटों और काला धन पर लगाम लगाने के अलावा सीमापार आतंकवाद की कमर तोड़ने के लिए था. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की रिपोर्ट के मुताबिक कुल 99.30 फीसदी 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट वापस आ गए. हालांकि कुछ समय बाद 500 और 2000 के नए नोट जारी कर दिए गए थे.
यूपीआई
TRENDING NOW
डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए 31 दिसंबर 2016 को भारत इंटरफेस फॉर मनी (Bharat Interface for Money BHIM) की शुरुआत की गई. इसने लोगों के जीवन को बहुत सहूलियत दी. यूपीआई अब डिजिटल ट्रांजेक्शन का सबसे बड़ा जरिया बन चुका है. आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो अगस्त में यूपीआई के जरिए होने वाला लेनदेन 10.5 लाख करोड़ के स्तर को पार कर गया था.
जीएसटी
पूरे देश में एक कर की व्यवस्था को लागू करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार ने जीएसटी को लागू किया. जीएसटी को लोकसभा ने 29 मार्च 2017 को पास किया था. लेकिन ये व्यवस्था 1 जुलाई 2017 से लागू हुई थी. 'एक देश एक कानून' की दिशा में ये मोदी सरकार का बहुत बड़ा फैसला था. इससे देश भर में वैट, एक्साइज ड्यूटी और सर्विस टैक्स जैसे अप्रत्यक्ष कर की व्यवस्था एक बार में बदल गई थी.
जीवन बीमा और दुर्घटना बीमा
पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) योजना के तहत 18 से 50 साल तक के नागरिकों को दो लाख तक का जीवन बीमा दिया जाता है और इसके लिए प्रतिवर्ष 436 रुपए का भुगतान करना होता है. इसके अलावा 18 साल से 70 साल के नागरिकों को 2 लाख तक का दुर्घटना बीमा देने के लिए पीएम सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) की शुरुआत की. इसके लिए प्रतिवर्ष मात्र 20 रुपए का भुगतान करना होता है;
08:26 AM IST