PM मोदी आज फिर करेंगे कोरोना पर बात, ये खास लोग होंगे मीटिंग में शामिल
कोरोना संकट (Coronavirus) पर अब तक सरकार की ओर से की गई तैयारियों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अब विपक्ष को आधिकारिक तौर पर जानकारी देंगे.
आठ अप्रैल को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. (Reuters)
आठ अप्रैल को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. (Reuters)
कोरोना संकट (Coronavirus) पर अब तक सरकार की ओर से की गई तैयारियों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अब विपक्ष को आधिकारिक तौर पर जानकारी देंगे. उन्होंने बुधवार आठ अप्रैल को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. प्रधानमंत्री मोदी इस बैठक को वीडियो कांफ्रेंसिंग से संबोधित करेंगे.
संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि इस चर्चा में वही विपक्षी दल हिस्सा ले सकेंगे, जिनकी लोकसभा और राज्यसभा में सदस्यों की संयुक्त संख्या पांच या इससे अधिक है. ऐसे दलों के सदन के नेता इस चर्चा में शामिल होंगे. माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी कोरोना पर सरकार की अब तक की तैयारी की जानकारी देंगे और साथ ही संक्रमण से लड़ने की दिशा में सभी से सहयोग की अपील करेंगे.
बता दें कि इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार देश की बड़ी हस्तियों से बात कर रहे हैं. मोदी ने शुक्रवार को खेल जगत से जुड़े लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बातचीत की थी. इसी कड़ी में अब प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को विपक्षी दलों के नेताओं से बातचीत करेंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मोदी ने खिलाड़ियों को कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के लिए 5 एस-यानी संकल्प, संयम, सकारात्मकता, सम्मान और सहयोग का मंत्र दिया था. प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों से कहा था कि उन्होंने देश का मान बढ़ाया है और अब लोगों का उत्साह बढ़ाने और देश में सकारात्मकता फैलाने में अहम योगदान देने की जरूरत है.
Zee Business Live TV
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से रविवार 5 अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनट के लिए टॉर्च, दीपक या मोमबत्ती जलाने की अपील की थी. प्रधानमंत्री ने लोगों से अपील की है कि कोरोना के खिलाफ जंग में एक साथ लड़ने का संदेश दें.
09:14 AM IST