Mann Ki Baat: PM Modi थोड़ी देर में करेंगे 'मन की बात', जानिए किन मुद्दों पर करेंगे देशवासियों से चर्चा
'Mann Ki Baat' का 89वां एपिसोड आज संबोधित किया जाएगा. 'मन की बात' के जरिए PM Modi मन की बात साझा करते हैं. साथ ही आमजनता के विचार और सुझावों को भी शामिल करते हैं.
प्रधानमंत्री मोदी आज 'मन की बात' कार्यक्रम का 89 वां एपिसोड संबोधित करेंगे. कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी, दूरदर्शन नेटवर्क, आकाशवाणी समाचार की वेबसाइट और न्यूजएयर मोबाइल ऐप पर किया जाएगा. इसका सीधा प्रसारण डीडी न्यूज, पीएमओ और सूचना और प्रसारण मंत्रालय के यूट्यूब चैनलों पर भी देखा जा सकेगा. 'मन की बात' के जरिए PM Modi मन की बात साझा करते हैं. साथ ही आमजनता के विचार और सुझावों को भी शामिल करते हैं.
आखिरी रविवार को होता है प्रसारण
प्रधानमंत्री मोदी हर महीने के आखिरी रविवार, सुबह 11 बजे मन की बात एपिसोड को संबोधित करते हैं. इस कार्यक्रम के जरिए लोगों के विचार और उनके सुझाव भी कार्यक्रम में शामिल किए जाते हैं. जिन पर पीएम मोदी चर्चा करते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कई विषयों पर होती है चर्चा
पीएम मोदी इस कार्यक्रम में कई विषयों पर चर्चा करते हैं और लोगों से बात करते हैं. हाल ही में आखिर महीने के मन की बात चर्चा के संस्करण पर आधारित एक पुस्तिका भी साझा की गई है. जिसमें कार्यक्रम में चर्चा किए गए विषयों पर रोचक लेख शामिल हैं. प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट के जरिए ये भी कहा कि उन्हें अगले मन की बात एपिसोड के लिए अनगिनत इनपुट मिल रहे हैं. और उन्हें युवाओं के भीतर उत्साह को देख कर खुशी है.
प्रधानमंत्री ने मांगे थे सुझाव
पीएम मोदी ने 29 मई, 2022 की 'मन की बात' के लिए विचार साझा करने के लिये सभी देशवासियों को आमंत्रित किया था.
13 मई के एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं आप सबको इस महीने की मन की बात के लिये अपने विचार साझा करने के लिये आमंत्रित करता हूं, जिसका प्रसारण 29 मई को होगा. मैं नमो एप्प और माय-गव पर आपकी टिप्पणियों की प्रतीक्षा करूंगा. आप 1800-11-7800 पर भी अपना संदेश रिकॉर्ड करवा सकते हैं.
10:26 AM IST