PM मोदी आज रात 8 बजे करेंगे राष्ट्र को सम्बोधित, Lockdown-4 के बारे में हो सकता है ऐलान
कोरोना संकट को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन बार लॉकडाउन की अवधि बढ़ा चुके हैं.
कोरोना संकट में PM Modi ने सबसे पहले 20 मार्च को राष्ट्र को संबोधित किया था.
कोरोना संकट में PM Modi ने सबसे पहले 20 मार्च को राष्ट्र को संबोधित किया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज शाम 8 बजे देश को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री ने कल कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लॉकडाउन (Lockdown) के हालात की समीक्षा की थी. इस दौरान कई मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन का समय इस महीने के आखिर तक बढ़ाने की मांग उठाई थी.
चर्चा है कि प्रधानमंत्री लॉकडाउन (Lockdown Extension) को लेकर नई घोषणा कर सकते हैं. आशंका जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री लॉकडाउन की अवधि बढ़ा सकते हैं. जानकार बताते हैं कि लॉकडाउन के चौथे चरण में प्रधानमंत्री लोगों में ज्यादा छूट देने की घोषणा कर सकते हैं. प्रधानमंत्री मजदूरों के पलायन के मुद्दे पर भी चर्चा कर सकते हैं.
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने एक ट्वीट के जरिए प्रधानमंत्री के संबोधन की जानकारी दी है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Shri @narendramodi will be addressing the nation at 8 PM this evening.
— PMO India (@PMOIndia) May 12, 2020
मुख्यमंत्रियों से साथ लंबी चर्चा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को मुख्यमंत्रियों से अपने राज्यों में लॉकडाउन के बारे में अपने विचार 15 मई तक साझा करने को कहा था. उन्होंने मुख्यमंत्रियों से राज्यों से लॉकडाउन में धीरे-धीरे छूट देने से जुड़ी परेशानियों से निपटने के तौर-तरीकों की प्लानिंग साझा करने की भी बात कही थी.
पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के अलग-अलग मामलों से अलग-अलग तरीके से निपटने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि देश के सामने संक्रमण (Covid-19) में कमी लाने और सभी गाइडलाइन का पालन करते हुए धीरे-धीरे कामों में तेजी लाने की दोतरफा चुनौती है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोरोना संकट (Covid-19 Outbreak) ने दुनिया को बदल दिया है और इसके कारण हमें भी अपना काम करने का तरीका बदलना होगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री कई बार राष्ट्र को संबोधित कर चुके हैं. कोरोना संकट में सबसे पहले उन्होंने 20 मार्च को राष्ट्र को संबोधित किया था. तब उन्होंने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था.
01:09 PM IST