PM मोदी का सपना होगा सच, 12 नवंबर को गंगा के रास्ते वाराणसी पहुंचेगा पहला कंटेनर-पोत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 नवंबर को वाराणसी में स्वागत करेंगे. वाराणसी मोदी का लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र है.
PM मोदी वाराणसी में बने नवनिर्मित मल्टी मोडल टर्मिनल को देश को समर्पित करेंगे. फोटो : डीएनए
PM मोदी वाराणसी में बने नवनिर्मित मल्टी मोडल टर्मिनल को देश को समर्पित करेंगे. फोटो : डीएनए
भारत में पहली बार किसी अतंर्देशीय जलमार्ग के जरिए माल से भरे कंटेनर की ढुलाई करने वाले पोत का प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी 12 नवंबर को वाराणसी में स्वागत करेंगे. वाराणसी मोदी का लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र है.
मोदी इस अवसर पर वाराणसी में बने नवनिर्मित मल्टी मोडल टर्मिनल को देश को समर्पित करेंगे जहां परिवहन के विभिन्न प्रकार के साधनों से माल को लाने ले जाने की सुविधा होगी. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं नौवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इसकी जानकारी दी.
एमवी आरएन टैगोर 16 कंटेनरों की खेप लेकर कोलकाता से चला
मालवाहक जहाज एमवी आरएन टैगोर 16 कंटेनरों की खेप लेकर कोलकाता से वाराणसी के लिए चला है यह माल खाद्य प्रसंस्करण और शीतल पेय कंपनी पेप्सिको का है. इस माल के साथ जहाज 12 नवंबर को वाराणसी पहुंचने वाला है. गडकरी ने बताया, 'देश में अंतर्देशीय जलमार्ग परिवहन के क्षेत्र में क्रांति होने जा रही है. इस क्षेत्र में बड़ा कार्य किया जा रहा है और इसका असर दिखना शुरू हो गया है.'
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गंगा नदी के रास्ते पहली बार परिचालित कंटेनर पोत का 12 नवंबर को वाराणसी के मल्टी मोडल टर्मिनल पर स्वागत करेंगे और इस टर्मिनल को देश को समर्पित करेंगे. गंगानदी के जल मार्ग को राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या-1 का नाम दिया गया है.
अंतर्देशीय जलमार्ग पर किसी कंटेनर पोत की यह पहली यात्रा
गडकरी ने कहा कि आजादी के बाद देश में अंतर्देशीय जलमार्ग पर किसी कंटेनर पोत की यह पहली यात्रा है. देश के अंतर्देशीय जलमार्ग परिवहन क्षेत्र के इतिहास में इस तरह एक नया अध्याय जुड़ रहा है. जहाज पर पेप्सिको के स्नैक्स आदि उत्पाद लदे हैं.वापसी में यह जहाज इफको के उर्वरक लेकर जायेगा. इस पहली यात्रा में इस जहाज को कोलकाता में नौहवन सचिव गोपाल कृष्ण और आईडब्ल्यूएआी के चेयरमैन प्रवीर पांडे ने समारोह पूर्वक रवाना किया था.
एजेंसी इनपुट के साथ
10:55 AM IST