PM Modi Mother Death News: पंचतत्व में विलीन हुईं पीएम मोदी की मां हीराबेन, प्रधानमंत्री मोदी ने दी मुखाग्नि
PM Modi Mother Death News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन पंचतत्व में विलीन हो गईं. पीएम मोदी ने अपने भाई के साथ मिलकर उन्हें मुखाग्नि दी.
PM Modi Mother Death News: पंचतत्व में विलीन हुईं पीएम मोदी की मां हीराबेन, प्रधानमंत्री मोदी ने दी मुखाग्नि
PM Modi Mother Death News: पंचतत्व में विलीन हुईं पीएम मोदी की मां हीराबेन, प्रधानमंत्री मोदी ने दी मुखाग्नि
PM Modi Mother Death News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन पंचतत्व में विलीन हो गईं. पीएम मोदी ने अपने भाई के साथ मिलकर उन्हें मुखाग्नि दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की मां का 100 साल की उम्र में निधन हो गया है. देर रात उन्होंने अहमदाबाद के अस्पताल में आखिरी सांस ली. 18 जून को पीएम मोदी उनकी मां के जन्मदिन पर उनसे मिलने अहमदाबाद (Ahmedabad) पहुंचे थे. यहां पीएम मोदी ने मां के चरणों को धोकर उनका आशीर्वाद लिया था. प्रधानमंत्री मोदी की मां के निधन पर कई बड़े राजनेताओं ने शोक जताया है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं.
#WATCH | Gujarat: Last rites of Heeraben Modi, mother of PM Modi were performed in Gandhinagar. She passed away at the age of 100, today.
— ANI (@ANI) December 30, 2022
(Source: DD) pic.twitter.com/TYZf1yM4U3
कई दिनों से अस्पताल में थी भर्ती
मंगलवार को पीएम मोदी की मां की तबीयत बिगड़ी थी, जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती किया गया था. पीएम मोदी की मां को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और उन्हें कफ की भी शिकायत थी. हालांकि गुरुवार को अस्पताल की ओर से बयान जारी किया गया था, जिसमें बताया गया था कि पीएम मोदी की तबीयत में सुधार है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
यूएन मेहता अस्पताल में हुआ निधन
हीराबेन मोदी का शुक्रवार तड़के 3:30 बजे यूएन मेहता अस्पताल में निधन हुआ. वे 100 साल की थीं. मंगलवार देर रात सांस लेने में तकलीफ होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें कफ की शिकायत भी थी. उनके निधन की खबर मोदी ने खुद ट्वीट के जरिए दी. इसके बाद सुबह 7:45 बजे अहमदाबाद पहुंचे. यहां से वे सीधे गांधीनगर के रायसण गांव में भाई पंकज मोदी के घर गए. मोदी के पहुंचते ही अंतिम यात्रा शुरू हुई. सेक्टर-30 स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया.
10:33 AM IST