प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुंभ मेले के सफाईकर्मियों के कल्याण के लिए 21 लाख रुपये दान में दिए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुंभ मेले में तैनात सफाईकर्मचारियों के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री ने अपने निजी खाते से 21 लाख रुपये दान में दिए हैं.
पीएम मोदी ने पिछले महीने अपनी कुंभ मेला यात्रा के दौरान सफाईकर्मचारियों के पैर धोकर उन्हें सम्मानित किया था (फाइल फोटो)
पीएम मोदी ने पिछले महीने अपनी कुंभ मेला यात्रा के दौरान सफाईकर्मचारियों के पैर धोकर उन्हें सम्मानित किया था (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समाज के निचले तबके के उत्थान के लिए सरकारी स्तर पर नई-नई योजनाएं शुरू करते रहते हैं. कल ही उन्होंने असंगठित क्षेत्र के कामगारों की पेंशन के लिए प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना शुरू की थी. वह स्वच्छता और सफाईकर्मियों के कल्याण के लिए हमेशा सजग रहते हैं. इससे पहले उन्होंने कुंभ मेले में सफाईकर्मियों के पैर धोकर उन्हें सम्मानित किया था.
आज इसी कड़ी में उन्होंने कुंभ मेले में तैनात सफाईकर्मचारियों के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री ने अपने निजी खाते से 21 लाख रुपये दान में दिए हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्वीट में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने निजी बचत से 21 लाख रूपये की राशि कुंभ मेला के सफाईकर्मियों के कल्याण कोष में दान में दी.
नमामि गंगे में 4.5 करोड़ का दान
प्रधानमंत्री मोदी अपने वेतन और उन्हें मिलने वाले सम्मान, सम्मान राशि को देश की कल्याणकारी योजनाओं में ही लगाते रहते हैं. अभी हाल ही में दक्षिण कोरिया सरकार द्वारा उन्हें सियोल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. इस पुरस्कार में उन्हें 1.3 करोड़ रुपये की राशि में मिली थी. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने इस राशि को गंगा नदी की सफाई के लिए चलाई जा रही नमामि गंगे परियोजना में देने की घोषणा कर दी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Moments I’ll cherish for my entire life!
— Narendra Modi (@narendramodi) 24 फ़रवरी 2019
Honouring remarkable Safai Karamcharis, who have taken the lead when it comes to realising the dream of a Swachh Bharat!
I salute each and every person making a contribution towards a Swachh Bharat pic.twitter.com/IsjuCgjlkn
कुछ समय पहले प्रधानमंत्री को मिलने वाले सम्मान तथा स्मृति चिह्नों की नीलामी की गई. इस नीलामी से 3.40 करोड़ रुपये इकट्ठा हुए. इस राशि को भी पीएम मोदी ने नमामि गंगे परियोजना को समर्पित कर दिए.
बेटियों की शिक्षा के लिए दान
ऐसा नहीं है कि प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही नरेंद्र मोदी यह काम कर रहे हैं. गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने राज्य की बेटियों की शिक्षा के लिए अपने निजी खाते से 21 लाख रुपये दान में दिए थे.
मुख्यमंत्री रहते हुए उन्हें मिलने वाले तमाम उपहारों की नीलामी की गई. इस नीलामी में मिले 89.96 करोड़ रुपये उन्होंने लड़कियों की पढाई के लिए बने कोष 'कन्या केलवनी फंड' में जमा करवा दिया.
02:39 PM IST