PM MODI BIRTHDAY: कनॉट प्लेस में लगा वॉल ऑफ ग्रीटिंग्स, यहां कोई भी प्रधानमंत्री के लिए लिख सकता है संदेश
PM MODI BIRTHDAY: दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित पालिका बाजार के पास एक वॉल ऑफ ग्रीटिंग्स बनाया लगाया गया है. ताकि लोग पीएम मोदी के नाम संदेश लिख सकें.
PM Modi BirthdaY: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर पूरे देश में खुशी का माहौल है. देश-विदेश से लोग पीएम को बधाई और संदेश दे रहे हैं. मोदी के जन्मदिन पर देश भर में तरह-तरह के कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं. दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित पालिका बाजार के पास एक वॉल ऑफ ग्रीटिंग्स बनाया लगाया गया है. ताकि लोग पीएम मोदी के नाम संदेश लिख सकें. तो आप भी आज रात तक जाकर पीएम को जन्मदिन की बधाई दे सकते हैं.
वॉल ऑफ ग्रीटिंग पर लिखे संदेश
दुनिया भर के लोग पीएम मोदी को शुभकामना देना चाहते हैं. इसलिए दिल्ली वालों की सहुलियत के लिए राजीव चौक मेट्रो स्टेशन, पालिका बाजार के गेट संख्या एक पर बधाई देने की एक दीवार ‘वाल ऑफ ग्रिटिंग्स’ बनाई गई है, जिस पर 17 सितंबर की रात तक कोई भी अपना बधाई सन्देश लिखकर पीएम मोदी तक पहुंचा सकता है.राजीव चौक मेट्रो स्टेशन को तिरंगे गुब्बारे से सजाया गया है. इसके साथ-साथ एक स्टूडियो सेट बनाया गया है, जहां पर पीएम एक कुर्सी पर बैठे दिखाई दे रहे हैं और दूसरी कुर्सी पर बैठकर आप उनके साथ फोटो खिंचवा कर जन्मदिन की बधाई दे सकते हैं.
PM Modi के नाम से होगा मेडिकल कॉलेज
इसके साथ ही पीएम के जन्मदिन के मौके पर अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने मणिनगर में स्थित मेडिकल कॉलेज का नाम PM Modi के नाम पर रखने के फैसला लिया है. यह फैसला स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में यह फैसला हुआ है. यह मेडिकल कॉलेज मेडिकल एजुकेशन ट्रस्ट की ओर से चलाया जाता है. यह कॉलेज LG हॉस्पिटल के कंपाउंड में है.
मरीजों को देगा वित्तीय सहायता
इस मौके पर भाजपा देशभर में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित करने वाली है. पीएम मोदी के जन्मदिन पर गोवा के राजभवन ने कुछ खास तैयारियां की हैं. राजभवन प्रधानमंत्री मोदी के अगले जन्मदिन तक कुल 216 मरीजों को आर्थिक मदद की जाएगी.
10:07 AM IST