"हर साल उनसे मिलने जाता था लेकिन..."- मां को लेकर भावुक हुए PM Modi, आदिवासी महिलाओं से कह दी ये बड़ी बात
मध्य प्रदेश के श्योपुर में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की सभा को संबोधित हुए करते हुए प्रधानमंत्री अपनी मां को याद किए बिना नहीं रह सके.
(File Photo)
(File Photo)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार, 17 सितंबर, 2022 को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. आज के दिन वो हर साल अपनी मां हीराबेन से मिलने गुजरात जाते हैं, लेकिन यह साल अलग है. इस साल वो मध्य प्रदेश गए. जहां वो सुबह में नामीबिया से आए आठ चीतों को श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में रिलीज़ करने के प्रोजेक्ट का हिस्सा बने. उन्होंने इन चीतों को जंगल में छोड़ा. यहां से निकलकर उन्होंने श्योपुर में स्वयं सहायता समूह चला रही महिलाओं से मुलाकात की.
यहां महिलाओं की सभा को संबोधित हुए करते हुए प्रधानमंत्री अपनी मां को याद किए बिना नहीं रह सके. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, पीएम ने अपने भाषण के दौरान कहा कि "आज के दिन, आमतौर पर ऐसा होता है कि मैं हर साल अपनी मां के पास जाता हूं. उनके पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेता हूं. इस साल आज मैं उनके पास नहीं जा पाया. लेकिन आदिवासी क्षेत्रों और गांवों में कड़ी मेहनत कर रही ये लाखों माताएं आज मुझे आशीर्वाद दे रही हैं."
On this day, it is generally my endeavor that I go to my mother, touch her feet and seek blessings. Today I could not go to her, but lakhs of mothers working hard in tribal areas and villages are blessing me here today: PM Modi at a program of Self Help Groups in Sheopur pic.twitter.com/jAuFI4lvjY
— ANI (@ANI) September 17, 2022
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पीएम ने यहां महिलाओं के अभियान पर कहा कि "पिछली शताब्दी के भारत और इस शताब्दी के नए भारत में एक बहुत बड़ा अंतर हमारी नारी शक्ति के प्रतिनिधित्व के रूप में आया है. आज के नए भारत में पंचायत भवन से लेकर राष्ट्रपति भवन तक नारीशक्ति का परचम लहरा रहा है."
उन्होंने कहा कि "जिस भी सेक्टर में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ा है, उस क्षेत्र में, उस कार्य में सफलता अपने आप तय हो जाती है. स्वच्छ भारत अभियान की सफलता इसका बेहतरीन उदाहरण है, जिसको महिलाओं ने नेतृत्व दिया है."
बता दें कि पीएम मोदी अकसर वक्त निकालकर अपनी मां से मिलने जाते हैं. अभी जून में 18 तारीख को उनकी मां ने जीवन के अपने 100वें साल में प्रवेश किया था. इस दिन पीएम मोदी उनसे मिलने गए थे.
#WATCH | Gujarat: Prime Minister Narendra Modi met his mother Heeraben Modi at her residence in Gandhinagar on her birthday today.
— ANI (@ANI) June 18, 2022
Heeraben Modi is entering the 100th year of her life today. pic.twitter.com/7xoIsKImNN
इस मुलाकात की तस्वीरें आई थीं, जिसमें उन्होंने अपनी मां के चरण धुलकर उन्हें प्रणाम किया था और उनके साथ बैठकर बातचीत की थी. (ANI से इनपुट)
04:33 PM IST