Covid 19 के इलाज में मददगार है यह सरकारी हेल्थ इंश्योरेंस, जानें कैसे मिलेगा लाभ
Covid 19 संकट में सरकार की आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat) योजना काफी मददगार साबित हो रही है. इस योजना में हर परिवार को सालाना 5 लाख रुपये तक का free treatment मिलता है.
Covid 19 संकट में सरकार की आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat) योजना काफी मददगार साबित हो रही है. इस योजना में हर परिवार को सालाना 5 लाख रुपये तक का free treatment मिलता है. योजना के तहत अबतक कुल 21,494 अस्पताल दायरे में आ चुके हैं. सरकार का लक्ष्य इस योजना में 50 करोड़ लोगों को लाभ देना है. अगर आप भी इसका पात्र बनना चाहते हैं तो इसका तरीका काफी आसान है.
बता दें कि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को बीमारी के इलाज के लिए भारत सरकार ने आयुष्मान भारत योजना शुरू की थी. इस योजना के तहत गरीब और मजदूर वर्ग के लोग सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल में 5 लाख रुपये तक का इलाज बिल्कुल मुफ्त करवा सकते हैं. इलाज का पूरा खर्च सरकार उठाती है. आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड देश के हर ग्रामीण और शहरी इलाकों में बनाए जा रहे हैं. इस योजना में Surgery, मेडिकल डे केयर ट्रीटमेंट, diagnostic समेत 1350 इलाज करवाए जा सकते हैं.
कोरोना वायरस से लड़ना है, सैनिटाइजर इस्तेमाल करना है#StayHomeSaveLifes #COVID19 #StayHome @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/lyImUmwf5r
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 15, 2020
आप बनवा सकते हैं कार्ड
> प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की वेबसाइट pmjay.gov.in पर जाएं. यहां Am I Eligible ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर click करें.
> अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और वहां दिखाए जाने वाले captcha कोड को दर्ज करना है. कोड भरने के बाद आपको otp जनरेट करने के लिए लिंक पर क्लिक करना होगा. यहां क्लिक करते ही मोबाइल फोन पर ओटीपी आ जाएगा. अब इस ओटीपी को वेबसाइट पर दर्ज कर दें.
> यहां आपको एक ऑप्शन में राज्य का नाम और दूसरे ऑप्शन में कैटेगरी जैसे- सर्च बाई नेम या सर्च बाई एचएचडी नंबर भरना होगा.
> अगर आप सर्च बाई नेम ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो आपका नाम, पिता-माता का नाम, उम्र, जिला जैसी जानकरी दर्ज करनी होंगी.
> कोई ऑप्शन चुनकर उसमें मांगी गई सारी जानकारी दर्ज कर दें. जानकारी दर्ज करते ही आपके सामने रिजल्ट आ जाएगा कि आप गोल्डन कार्ड के लिए पात्र हैं या नहीं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Live TV
डाउनलोड करें कार्ड
कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको pmjay.gov.in वेबसाइट पर लिंक मिलेगा. यहां लॉगइन ऑप्शन पर क्लिक करें. अपना ई-मेल आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन करना होगा. अब नए पेज पर आधार नंबर दर्ज करने का ऑप्शन आएगा. आपके सामने अप्रूव्ड बेनिफिशियरी का ऑप्शन दिखाई देगा. इस ऑप्शन को क्लिक करने से आपका गोल्डन कार्ड अप्रूव्ड हो जाएगा. आपके सामने एक लिस्ट होगी, इस लिस्ट में अपना नाम खोज लें. नाम खोजने के बाद उसका एक प्रिंट ले लें.
08:24 AM IST