रतन टाटा पर मोदी सरकार ने फिर जताया भरोसा, बनाए गए PM Cares Fund के ट्रस्टी, इन्हें भी मिली बड़ी जिम्मेदारी
PM CARES Fund: देश के मशहूर उद्योगपति और टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा (Ratan Tata) को पीएम केयर्स फंड का ट्रस्टी बनाया गया है.
PM CARES Fund: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पीएम केयर्स फंड में पूरे दिल से योगदान देने के लिए लोगों की सराहना की है. इसी के साथ सरकार ने टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा (Ratan Tata) को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए पीएम केयर्स फंड के ट्रस्टी के रूप में चुना है. टाटा के साथ ही जस्टिस के टी थॉमस, पूर्व डिप्टी लोकसभा स्पीकर करिया मुंडा को भी PM CARES Fund का ट्रस्टी बनाया गया है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में बताया कि पीएम मोदी ने पीएम केयर्स फंड के ट्रस्टी बोर्ड के साथ एक बैठक की, जिसमें पीएम केयर्स फंड (PM Cares Fund) की मदद से किए गए विभिन्न पहलों के बारे में बताया गया. इसमें पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना भी शामिल है, जो 4,345 बच्चों का विकास किया जा रहा है.
गृहमंत्री और वित्त मंत्री भी हैं ट्रस्टी
इस बैठक में पीएम केयर्स फंड के ट्रस्टी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने भाग लिया. पीएम केयर्स फंड के नए नामित ट्रस्टी - जस्टिस थॉमस, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश; पूर्व डिप्टी लोकसभा स्पीकर मुंडा और टाटा संस के एमेरिटस चेयरमैन, रतन टाटा भी बैठक में शामिल हुए.
एडवायजरी बोर्ड में इन्हें किया गया शामिल
पीएम केयर्स फंड के ट्रस्ट ने अपने एडवायजरी बोर्ड के गठन के लिए कुछ प्रतिष्ठित व्यक्तियों को नामित करने का भी फैसला किया है. इनमें भारत के पूर्व नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) राजीव महर्षि, इंफोसिस फाउंडेशन की पूर्व अध्यक्ष सुधा मूर्ति, टीच फॉर इंडिया के को फाउंडर और इंडिकॉर्प्स और पीरामल फाउंडेशन के पूर्व सीईओ आनंद शाह शामिल हैं.
पीएम केयर्स के कार्यों की हुई सराहना
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
PMO ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम केयर्स फंड (PM CARES Fund) में तहे दिल से योगदान देने के लिए देश के लोगों की सराहना की. वहीं ट्रस्टियों ने भी देश के लिए महत्वपूर्ण समय में फंड द्वारा निभाई गई भूमिका की सराहना की.
उन्होंने कहा कि पीएम केयर्स फंड की सहायता से एक व्यापक स्त पर आपातकालीन स्थितियों का सामना किया गया. इससे न केवल राहत सहायता के माध्यम लोगों की मदद की गई बल्कि रोकथा उपायों और अपनी क्षमता निर्माण पर भी काम किया गया. सभी नवनिर्मित ट्रस्टियों का पीएम मोदी ने स्वागत किया.
04:54 PM IST