PIB Fact Check: सरकार बैंक अकाउंट में कर रही ₹2,67,000 ट्रांसफर, आपको भी मिला है ये मैसेज तो यहां जानें सच्चाई
केंद्र सरकार जनता के लिए कई योजनाएं चलाती है. लेकिन हाल ही में एक मैसेज वायरल हो रहा है जहां दावा किया जा रहा है की सरकार आपके अकाउंट में ₹2,67,000 ट्रांसफर कर रही है.
केंद्र सरकार द्वारा यूं तो कई तरह की सुविधाएं चलाई जाती हैं, जिनके अंतर्गत पैसा लाभार्थीयों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है. लेकिन हाल ही में एक मैसेज वायरल हो रहा है जहां ये दावा किया जा रहा है कि सरकार आपके बैंक अकाउंट में ₹2,67,000 सीधे ट्रांसफर कर रही है. अगर आपके पास भी ऐसा ही कोई मैसेज आया है, तो सतर्क हो जाएं. सरकार ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट कर ये जानकारी दी है.
मैसेज में किया जा रहा ये दावा
इस मैसेज में दावा किया जा रहा है कि आपको ये पैसा एक सरकारी योजना के तहत अकाउंट में क्रेडिट किया जा रहा है. और इसके बाद ये मैसेज आपसे एक लिंक पर क्लिक करने के लिए कहता है.
Did you also receive a message claiming that your bank account has been credited with Rs 2,67,000 under 'Govt Yojana'?#PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) April 16, 2022
BEWARE!
▶️This Message is #FAKE!
▶️Government of India is not running any such scheme and is not associated with this text message. pic.twitter.com/5tYjsmi6IU
TRENDING NOW
सरकार ने किया साफ
पीआईबी ने अपने मैसेज की फैक्ट चेक के जरिए सच्चाई बताई है. सरकार ने साफ किया कि उनकी ओर से ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है. साथ ही जनता को ऐसे फेक मैसेज से सतर्क रहने के लिए कहा. साथ ही किसी भी अनजान लिंक और मैसेज पर क्लिक न करने की जानकारी दी. ऐसा किसी भी तरह का मैसेज आगे फॉरवर्ड न करें, ऐसे मैसेज के झांसे में आकर आप अपने पैसे और निजी जानकारी को खतरे में डाल सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ऐसे करें फैक्ट चेक
अगर आपके पास भी कोई इस तरह का मैसेज आता है, तो इसकी सच्चाई का पता आप खुद कर सकते हैं. आप PIB के जरिए फैक्ट चेक करा सकते हैं. इसके लिए आपको ऑफिशियल लिंक https://factcheck.pib.gov.in/ पर विजिट करना है. इसके अलावा आप वॉट्सऐप नंबर +918799711259 या ईमेलः pibfactcheck@gmail.com पर भी वीडियो भेज सकते हैं.
11:46 AM IST