Indian Oil कस्टमर्स को दे रहा ₹6,000 की सब्सिडी! अगर आपको भी आया है ये मैसेज तो जान लें ये जरूरी बात
Indian Oil Corporation: PIB Fact Check: इंडियन आयल कॉर्पोरेशन दे रहा है फ्यूल सब्सिडी. 6,000 रुपए की फ्यूल सब्सिडी पाने के लिए देने होंगे बस कुछ सवालों के जवाब.
pib fact check ioc
pib fact check ioc
PIB Fact Check: आज कल स्कैमर्स (Scammers) लोगों को ऑनलाइन (Online Fraud) फंसाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं ताकि वे उनके खातों से पैसे निकाल सकें, निकाल क्या सकें चोरी कर सकें. ऐसा ही एक नया मैसेज मार्केट में आया है. आजकल लोगों के पास इंडियन आयल कॉर्पोरेशन (Indian Oil Corporation) की तरफ से एक मैसेज आ रहा है कि उनको एक प्रश्नावली (Questionnaire) हल करनी होगी. और, अगर वे वो प्रश्नावली (Questionnaire) हल कर लेते हैं, तो उनको इनाम के तौर पर 6,000 रुपए की फ्यूल सब्सिडी (Fuel Subsidy) मिलेगी. आइए जानते है इसके बारे में सारा सच.
PIB ने किया फैक्टचेक
अगर आपको भी ऐसा कोई मैसेज आया है तो आप सावधान हो जाए. ऐसे किसी भी मैसेज के झांसे में न पड़े. सरकार ने खुद PIB FactCheck के ट्वीट के द्वारा लोगों को इस बात की चेतावनी दी हैं. इस तरह के स्कैम्स से निर्दोष ग्राहकों को बहुत घटा हो जाता हैं. प्रेस सूचना ब्यूरो, पीआईबी (Press Information Bureau, PIB) ने अपने फैक्ट चेक में 6000 रुपये की इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन से सब्सिडी का उपहार जीतने के लिए एक मैसेज को पाया है और ग्राहकों को चेतावनी दी है कि वे ऐसे किसी भी घोटाले में न पड़े. पीआईबी (PIB) ने पुष्टि की कि यह मैसेज फेक (Fake Message) है और यह एक घोटाला है और इसका इंडियन आयल कॉर्पोरेशन से कोई संबंध नहीं है.
"Chance to win a Fuel Subsidy Gift worth ₹6,000 from the Indian Oil Corporation"
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) January 10, 2023
Sounds enticing right? However,
✔️This lucky draw is #FAKE
✔️It's a scam & is not related to @IndianOilcl
Always run any suspicious information related to Government of India by #PIBFactCheck pic.twitter.com/5XkmUOfTFw
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
PIB ने अपने ट्वीट में लिखा
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन से ₹6,000 का फ्यूल सब्सिडी उपहार जीतने का मौका.
सुन के बहुत मोहक लग रहा हैं ना ?
हालांकि, ये FAKE हैं.
ये बस एक घोटाला हैं और इसका इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन से कोई संबंध नहीं हैं.
भारत सरकार से जुड़ी किसी भी संदिग्ध जानकारी को हमेशा #PIBFactCheck के जरिए चैक करें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:15 PM IST