फेस्टिव सीजन में बाहर घूमने का है मूड, तो देश के इन खूबसूरत डेस्टिनेशन का कर सकते हैं विजिट
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sun, Sep 11, 2022 04:54 PM IST
दुर्गा पूजा और ओणम के साथ ही देश में त्योहार की धूम शुरू हो गई है. इसी के साथ ही घूमने का सबसे शानदार मौसम भी बन जाता है. भारत में अक्टूबर से मार्च तक का समय घूमने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है. राजस्थान, गोवा, दिल्ली, आगरा, केरल, अंडमान एंड निकोबार आइलैंड, लक्ष्यद्वीप, महाराष्ट्र और नॉर्थ इंडिया का तापमान शून्य से 25 डिग्री के बीच हो जाता है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, कश्मीर और उत्तराखंड भी घूमने के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है. साथ ही सर्दी में ट्रैकिंग के लिए लद्दाख सबसे अच्छी जगह है. ऐसे में अगर आप भी घूमने निकलने की सोच रहे हैं, तो आज हम आपको बताने वाले देश के 5 ऐसे डेस्टिनेशन जहां आप कर सकते हैं खूब एंजॉय...
1/5
गुलमर्ग
यह डेस्टिनेशन सर्द की शुरूआत में देसी हो या विदेशी सैलानी सभी को पसंद आता है. यहां होने वाला स्नोफॉल सभी को आकर्षक लगता है. यहां हाई टेम्प्रेचर 11 डिग्री और सबसे कम तापमान -4 डिग्री सेल्सियस होता है. श्रीनगर से गुलमर्ग की दूरी करीब 50 किलोमीटर है. यह हिल स्टेशन समुद्र तल से 2500 मीटर से ज्यादा की ऊंचाई पर है. सैलानी यहां स्कीइंग काफी एंजॉय करते हैं.
2/5
शिमला
हिमाचल प्रदेश में शिमला सैलानियों के बीच सबसे पसंदीदा हिल स्टेशन में से एक है. अंग्रेजो के समय में इसे गर्मियों के समय में देश की राजधानी हुआ करती थी. इसे वाइट विंटर क्वीन ऑफ इंडिया भी कहा जाता है. यहां सबसे ज्यादा तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम -1 डिग्री सेल्सियस होता है. हालांकि, सैलानी यहां घूमने के लिए सबसे ज्यादा मिड दिसंबर से फरवरी का समय चुनते हैं. शिमला में ट्रैकिंग और टॉय ट्रेन की सवारी काफी फेमस है.
TRENDING NOW
3/5
मनाली
हिमाचल प्रदेश के इस शहर को हनीमून कैपिटल ऑफ इंडिया कहा जाता है. घूमने के लिहाज मनाली पूरे साल व्यस्त होता है, लेकिन सर्दी में हर सैलानी इस शहर घूमने की चाह रखता है. सर्दी के मौसम में यहां पैरा ग्लाइडिंग, स्कीइंग, ट्रैकिंग का अलग ही क्रेज होता है. स्नोफॉल की बात करें तो यह मिड नवंबर से दिसंबर के शुरूआत तक होती है. मॉल रोड यहां काफी प्लेस है.
4/5