Box Office: Thor Love And Thunder की धमाकेदार शुरुआत, जानिए जुग जुग जियो, रॉकेट्री और ओम का हाल
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Fri, Jul 08, 2022 02:34 PM IST
Thor Love And Thunder Box Office Collection Day 1: हॉलीवुड फिल्म 'थॉर: लव एंड थंडर' (Thor: Love and Thunder) 7 जुलाई यानी गुरुवार को रिलीज कर दी गई है. फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है. वहीं बॉलीवुड फिल्म में जुग जुग जियो, रॉकेट्री और ओम का भी प्रदर्शन पिछले कुछ दिनों में ठीक-ठाक रहा है. इस शुक्रवार यानी आज भी सिनेमाघरों में कुछ बड़ी फिल्में रिलीज होने को तैयार है. आइए एक नजर डालते हैं इन फिल्मों के अब तक के कलेक्शन पर...(फोटो सोर्स- ट्विटर)
1/5
थॉर: लव एंड थंडर
मार्वल स्टूडियोज की एक और धमाकेदार फिल्म को थिएटर में रिलीज कर दिया गया है. मार्वल स्टूडियोज की फिल्मों को लेकर फैंस हमेशा उत्साहित रहते हैं. थॉर: लव एंड थंडर ने रिलीज के साथ ही भारत में अच्छा खासा बिजनेस कर लिया है. फिल्म ने पहले ही दिन 18.60 करोड़ रुपये की कमाई कर सबको हैरान कर दिया. फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के आंकड़े अपने ऑफिश्यली ट्विटर हैंडल पर शेयर की है. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
2/5
रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट
आर माधवन की फिल्म रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट की कमाई में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. कमाई के मामले में फिल्म की शुरुआत काफी धीमी रही थी. लेकिन पूरा हफ्ता गुजरने के बाद फिल्म का ओवरऑल कलेक्शन ठीक ठाक रहा है. रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट का पहले हफ्ते का नेट कलेक्शन करीब 13.79 करोड़ रुपये हो चुका है. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
TRENDING NOW
3/5
राष्ट्रकवच: ओम
आदित्य रॉय कपूर के लीड रोल वाली ऐक्शन फिल्म 'राष्ट्रकवच: ओम' बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू बिखेरने में नाकाम रही है. 'राष्ट्रकवच: ओम' का पहले हफ्ते का नेट कलेक्शन करीब 8.67 करोड़ रुपये हो चुका है. इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में खुदा हाफिज 2 रिलीज हो रही है. ऐसे में ओम का पत्ता दूसरे हफ्ते कई थिएटर्स से कट सकता है. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
4/5