शिमला, मनाली में हुई शानदार बर्फबारी, फोटो में देखिए सैलानियों की मस्ती और वादियों का सुंदर नजारा
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Fri, Jan 10, 2020 06:02 PM IST
Snowfall in Shimla: हिमाचल प्रदेश के शिमला, मनाली, कुफरी और डलहौजी में भारी बर्फवारी हुई है. बर्फवारी के बाद वहां का नजारा काफी सुंदर हो गया है. इस बर्फवारी के कारण लोगों को कहीं भी आनेजाने में परेशानी हो रही हैं. वहां पूरे राज्य में लगभग 150 सड़कें ब्लॉक हो गई हैं, लेकिन इस मौसम का लोग खुलकर मजा ले रहे हैं. आइए हम आपको बर्फवारी की कुछ सुंदर फोटो दिखाते हैं-
1/5
पर्यटकों ने इसका जमकर मजा लूटा
2/5
बर्फबारी से कई रास्ते ब्लॉक हो गए
Snowfall in Shimla: शिमला में हुई इस भारी बर्फबारी से कई रास्ते ब्लॉक हो गए हैं. रास्ते ब्लॉक होने के कारण लंबा जाम लग गया है. फिसलन भरी सड़कों पर वाहन धीमी गति से चल रहे हैं. पर्यटकों की पसंदीदा जगह मनाली (Manali) में इस बार ठंड ने पिछले 9 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक गुरुवार यहां न्यूनतम तापमान माइनस 7.8 (-7.8) डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
TRENDING NOW
3/5
लोग बर्फ से ढकी सड़कों पर मजे ले रहे
4/5
पर्यटक कई घंटों से जाम में फंसे हुए
5/5