Republic Day 2020: राजपथ पर लगे हैं चेहरा पहचानने वाले कैमरे, सुरक्षा की ज़बरदस्त तैयारी
Written By: सौरभ सुमन
Fri, Jan 24, 2020 08:29 PM IST
गणतंत्र दिवस 2020 (Republic Day 2020) समारोह के दौरान आतंकी हमले की खुफिया सूचना के मद्देनजर दिल्ली (Delhi) में होने वाले इस समारोह में सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम किए गए हैं. राजपथ (Rajpath) पर हाईटेक कैमरे लगाए गए हैं तो चेहरा पहचानने में सक्षम हैं. बता दें इन फेशियल रिकॉग्निशन कैमरे (face-recognition cameras) गणतंत्र दिवस के मौके पर पहली बार इस्तेमाल किए जा रहे हैं. ये कैमरे प्रवेश द्वार, वीआईपी मंच और कैम्पस में लगाए गए हैं. जिन सड़कों से परेड और झांकियां गुजरेंगी, वहां अभेद्य सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं.
1/5
फेशियल रिकॉग्निशन कैमरों की तैनाती
2/5
हवाई हमले से निपटने की है जबरदस्त तैयारी
समारोह के दौरान किसी भी हवाई हमले से निपटने के लिए खास तैयारियां की गई हैं. इसके लिए ड्रोनरोधी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. हेलीकॉप्टर से नजर रखी जाएगी. राजपथ से लेकर पूरे परेड रूट पर 71 इमारतों पर रूफटॉप दस्ते तैनात किए गए हैं. गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान दिल्ली एयरपोर्ट से न तो कोई फ्लाइट उड़ान भरेगी और और न ही उतरेगी.
TRENDING NOW
3/5
दिल्ली मेट्रो से सफर पर असर
4/5