नए फाइनेंशियल ईयर में पब्लिक हॉलीडे के साथ कई लॉन्ग वीकेंड, ऐसे बनाएं ट्रैवल प्लान
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Mar 16, 2020 05:28 PM IST
नया फाइनेंशियल ईयर (Financial Year 2020-21) आने में अब कुछ ही दिन का समय बचा है. नए साल में एक ओर जहां सभी लोग नए-नए काम करते हैं वहीं, दूसरी ओर इस बार आप नए फाइनेंशियल ईयर (Public holiday list 2020) में कई जगह घूमने का प्लान बना सकते हैं. इस बार आपको कई लॉन्ग वीकेंड मिल रहे हैं. इन छुट्टियों में आप हिमाचल, केरल, यरकौड और कर्नाटक जैसी कई खूबसूरत जगहों पर घूम सकते हैं. आइए जानते हैं छुट्टियों (Public Holidays 2020) और उन जगहों के बारे में जहां आप 2020 में घूमने जा सकते हैं.
1/10
अप्रैल में जाएं केरल
आने वाले अप्रैल महीने में आप केरल जाने के प्लान बना सकते हैं. बता दें 2 अप्रैल को राम नवमी की छुट्टी है और 3 अप्रैल को आपको एक दिन की छुट्टी लेनी है. इसके अलावा 4 अप्रैल को शविवार, 5 अप्रैल को रविवार और 6 अप्रैल को महावीर जयंती की छुट्टी है. इन 5 दिन के वीकेंड में आप केरल जैसी खूबसूरत जगह को एक्सप्लोर कर सकते हैं. इस महीने नॉर्थ केरल में कई तरह के परफॉर्मेंस होते हैं जिन्हें आपको मिस नहीं करना चाहिए.
2/10
अप्रैल में जाएं यरकौड
इसके अलावा अप्रैल में 10 को गुड फ्राईडे, 11 अप्रैल को शनिवार और 12 अप्रैल को रविवार की छुट्टी है. इस छुट्टी में आप यरकौड जाने का प्लान बना सकते हैं. 1600 मीटर की ऊँचाई पर बसा ये हिल स्टेशन वसंत ऋतु के स्वागत के लिए सबसे बेहतरीन जगह है. चेन्नई से कुछ घंटे दूर इस हिल स्टेशन पर आप ठंडी हवाएँ और विशाल पहाड़ों के बीच सूर्यास्त का आनंद ले सकते हैं.
TRENDING NOW
3/10
मई में जाएं हिमाचल
4/10
जून में जाएं कर्नाटक
5/10
जुलाई में जाएं मध्यप्रदेश
6/10
अगस्त में जाएं उत्तराखंड
बर्फ से ढके पहाड़, शांत वातावरण, मनमोहक वादियां, सुहाना मौसम, ठंडी हवाएं और चारों तरफ हरियाली ही हरियाली. ऐसे नज़ारे का अगर आप लुफ्त उठाना चाहते हैं तो उत्तराखंड जरूर जाएं. उत्तराखंड उत्तर भारत का एक बेहद खूबसूरत पर्यटन स्थल है जिसकी खूबसूरती का जितना भी बखान किया जाए वह कम ही है. वर्तमान में तो इस उत्तराखंड का शुमार उन चुनिंदा पर्यटन स्थलों में है जिसकी सुंदरता निहारने दुनिया भर से पर्यटक साल भर आते हैं.
7/10
सितंबर में जाएं अरुणाचल प्रदेश
8/10
अक्टूबर में जाएं बंगाल
9/10