National Doctor's Day: आनंद से लेकर अनुराधा तक, डॉक्टर और पेशेंट के रिश्तों में मिठास भरती है बॉलीवुड की ये फिल्में
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Fri, Jul 01, 2022 03:36 PM IST
National Doctors’ Day 2022: हर साल 1 जुलाई को 'नेशनल डॉक्टर्स डे' के रूप में मनाया जाता है. डॉक्टर को भगवान का दूसरा रूप कहा जाता है. धरती पर अगर कोई इंसान को नई जिंदगी देने का काम करता है तो वह डॉक्टर ही है. भारतीय चिकित्सा संघ (IMA) द्वारा सालों से इस दिन को सेलिब्रेट किया जाता रहा है. आइए डॉक्टर्स डे के इस खास मौके पर आज हम आपको कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बताते हैं जिसने डॉक्टर और मरीज के रिश्ते को लोगों के बीच बड़े ही खूबसूरती के साथ पर्दे पर उतारने का काम किया है. (फोटो सोर्स- विकिपीडिया)
1/5
आनंद
ऋषिकेश मुखर्जी (Hrishikesh Mukherjee) की फिल्म ‘आनंद’ (Anand) में राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की जोड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया था. अमिताभ बच्चन इस फिल्म में एक डॉक्टर का रोल निभाया था, जबकि राजेश खन्ना कैंसर से पीड़ित मरीज थे. इन दोनों की दोस्ती ने डॉक्टर और पेशेंट के रिश्तों को बड़े ही खूबसूरती के साथ दिखाने का काम किया. इस फिल्म को आज भी राजेश खन्ना की याद में उनके फैंस अक्सर देखा करते हैं. (फोटो सोर्स- विकिपीडिया)
2/5
अनुराधा
ऋषिकेश मुखर्जी की अनुराधा फिल्म ने भी एक जमाने में जमकर सुर्खियां बटोरने में सफल रही थी. साल 1960 में आई इस फिल्म में बलराज साहनी और लीला नायडू लीड रोल में थे. इस फिल्म में दिखाया गया है कि दूरदराज के इलाकों में काम करने वाला एक डॉक्टर किस तरह अपने मरीजों के लिए कठिन परिश्रम करता है. (फोटो सोर्स- विकिपीडिया)
TRENDING NOW
3/5
दिल एक मंदिर
4/5
डॉ. कोटनिस की अमर कहानी
एक डॉक्टर को अपने जीवन में कई बार किन परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है इस बात को डॉ. कोटनिस की अमर कहानी में बेहतरीन तरीके से दिखाने की कोशिश की गई थी. साल 1946 में आई यह फिल्म डॉक्टर द्वारकानाथ कोटनिस के जीवन से प्रेरित थी जो द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान मरीजों का इलाज करते हुए अपनी जान गंवा बैठे थे. (फोटो सोर्स- विकिपीडिया)
5/5