जमशेतजी टाटा ने रखी थी इंडियन इंडस्ट्रीज की नींव, इन कंपनियों को किया देश में सेट अप
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Thu, Mar 03, 2022 03:36 PM IST
जमशेतजी नसेरवानजी टाटा (1839-1904) भारत के इतिहास में वो चमकता सितारा है, जिसने देश में उद्योग की नींव रखी. भारतीयों को कारोबार करना सिखाया. इन्होंने ही टाटा ग्रुप की स्थापना की. जमशेतजी ने ही जमशेदपुर शहर को बसाया. आज यानी 3 मार्च को जमशेतजी का 183वां जन्मदिन है. टाटा ग्रुप इनके जन्मदिन को फाउंडर्स डे के तौर पर सेलिब्रेट करता है. जमशेतजी नसेरवानजी टाटा (Jamsetji Nusserwanji Tata) को फादर ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज कहा जाता है.
1/5
गुजरात के नवसारी में हुए थे पैदा
जमशेतजी नसेरवानजी टाटा का जन्म 3 मार्च 1839 में गुजरात के नवसारी में हुआ था. वह पारसी पुजारियों के परिवार के वंशज नसरवानजी टाटा के पहले बच्चे और इकलौते पुत्र थे. टाटा की कई पीढ़ियां पुरोहिती में शामिल हो गई थीं, लेकिन उद्यमी नसरवानजी ने इस परंपरा को तोड़ा और कारोबार में हाथ आजमाने वाले परिवार के पहले सदस्य बन गए.
2/5
भारत का पहला 5 स्टार होटल बनाया
TRENDING NOW
3/5
टाटा इलेक्ट्रिक कंपनी की स्थापना
4/5